1950 में भारत के संविधान को अपनाने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:00 बजे विजय चौक से शुरू होती है. इसे देखने के इच्छुक लोगों को सुबह 9.30 बजे तक अपने-अपने स्थान पर बैठ जाना होता है. परेड करीब पांच किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में समाप्त होती है.
कितने की है टिकट?
राजपथ (अब कर्तव्यपथ) पर लगने वाले इस सालाना जलसे में भारत की विविध संस्कृति और इतिहास की झलक दिखाई देती है, जो देशभर से दर्शकों को आकर्षित करता है. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रदर्शन, सैन्य प्रदर्शन और बहुत कुछ शामिल होता है. भारतीय नागरिक आरक्षित या अनारक्षित सीटें प्राप्त कर सकते हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 500 रुपये या 20 रुपये है. टिकट बुकिंग 10 जनवरी से शुरू हो गई है और सीमित दैनिक कोटा के साथ 25 जनवरी तक खुली रहेगी. इसके अलावा जो लोग घर से परेड देखना पसंद करते हैं, उनके लिए दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल या प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीबीआई) की वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध है. दूरदर्शन टेलीविजन पर भी परेड का सीधा प्रसारण करेगा.
कैसे खरीदें ऑनलाइन टिकट
ऑफलाइन टिकट कैसे खरीदें
-गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिए किसी अधिकृत फिजिकल आउटलेट या आधिकारिक टिकट काउंटर पर जाएं.
-पहचान प्रमाण जमा करें और नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि जैसे व्यक्तिगत विवरण प्रदान करते हुए एक फिजिकल फॉर्म भरें.
-उपलब्ध विकल्पों में से पसंदीदा ईवेंट चुनें.
-सत्यापन के लिए, उपस्थित व्यक्ति की जानकारी प्रदान करें और मूल फोटो आईडी की एक फोटोकॉपी जमा करें.
-पेमेंट प्रोसेस को पूरा करके टिकट खरीदें.
ऑफलाइन टिकट कहां मिल सकता है
ऑफलाइन टिकट खरीदते समय, आपको एक ओरिजनल फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट प्रस्तुत करना होगा. आप गणतंत्र दिवस परेड टिकट ऑफ़लाइन यहां से खरीद सकते हैं:
-भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) और दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) द्वारा संचालित काउंटर
-डिपार्टमेंटल सेल्स काउंटर, संसद भवन रिसेप्शन ऑफिस और जनपथ पर भारत सरकार पर्यटक कार्यालय पर प्राप्त कर सकते हैं.
-सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और संसद भवन में स्थित बूथ और काउंटर पर भी टिकट प्राप्त किया जा सकता है.