
दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 26 January) की तैयारी जोरों पर है. कई दिनों से कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ठंड में कमी हुई है. हालांकि, गणतंत्र दिवस पर ठंड बढ़ने (Delhi NCR Weather) की संभावना जताई जा रही है.
गणतंत्र दिवस वाले दिन दिल्ली में मौसम खुशनुमा रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, ठंडी सुबह के बाद गुनगुनी धूप खिलेगी. 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड होगी और झांकियां निकाली जाएंगी.
कर्तव्य पथ पर परेड और झांकियों के दौरान ना ही बादल छाए होंगे और ना ही धुंध की स्थिति बनने का अनुमान है. दिल्ली में 26 जनवरी को मौसम अच्छा रहेगा. बड़ी संख्या में लोग रिपब्लिक डे की परेड देखने आएंगे. उनके लिए ये अच्छी खबर है.
कितना रहेगा तापमान?
26 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 22 से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सुबह में तापमान में गिरावट की वजह से ठंड महसूस जरूर होगी.
परेड और झांकियों में भाग लेने वाले तड़के बाहर होते हैं इसलिए सुबह-सुबह की सर्दी उन्हें सताएगी. 25 जनवरी शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं रविवार की सुबह शनिवार से ज्यादा ठंड रहने का अनुमान है लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप में गर्मी बढ़ेगी.
चलेगी सर्द हवा
पिछले दिनों दिल्ली में हुई बारिश के बाद आद्रता बनी हुई है लेकिन 26 जनवरी की सुबह घना कोहरा होने की उम्मीद ना के बराबर है. सुबह-सुबह हल्का कुहासा यानी मिस्ट दिखाई पड़ सकता है.
कुहासा से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी कोई खास असर नहीं पड़ेगा. हवा की रफ्तार भी 10 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी जो ठंड भी महसूस कराती रहेगी. ऐसे में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम खुशनुमा रहने के अनुमान हैं.