सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन बनाया गया है. रंजना देसाई इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. सरकार ने उनके नाम की घोषणा कर दी है और इसको लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
नवंबर से खाली था PCI का अध्यक्ष पद-
रंजना देसाई 72 साल की हैं. उनकी नियुक्ति को उस कमेटी ने हरी झंडी दी. जिसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पीसीआई सदस्य प्रकाश दुबे शामिल हैं. इससे पहले जज चंद्रमौली कुमार प्रसाद पीसीआई के अध्यक्ष थे. उनका कार्यकाल पिछले साल ही पूरा हो गया था. पिछले साल नवंबर से ये पद खाली था. जल्द ही काउंसिल के दूसरे सदस्यों की भी नियुक्ति की जाएगी.
कौन हैं रंजना देसाई-
जज रंजना प्रकाश देसाई का जन्म 30 अक्टूबर 1949 को हुआ था. साल 1970 में रंजना देसाई ने मुंबई के एल्फिंस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद साल 1973 में गर्वनमेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की. रंजना देसाई सुप्रीम कोर्ट की जज रह चुकी हैं. 13 सितंबर 2011 को वो इस पद पर नियुक्त हुई थीं. उससे पहले देसाई बंबई हाईकोर्ट की जज थीं.
कॉमन सिविल कोड समिति की अध्यक्ष हैं देसाई-
उत्तराखंड सरकार ने कॉमन सिविल कोड लागू करने के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसकी अध्यक्षता रंजना देसाई को सौंपी गई है. इस कमेटी में 5 सदस्य हैं. इसके अलावा रंजना देसाई ने जम्मू-कस्मीर परिसीमन आयोग की अगुवाई की थी. जिसने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों का परिसीमन किया था.
ये भी पढ़ें: