scorecardresearch

कौन हैं लालू यादव के दामाद शैलेश कुमार, जिनके तेजप्रताप की विभागीय मीटिंग में जाने पर हो गया बवाल

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की बैठक में मंत्री तेजप्रताप यादव शैलेश कुमार के साथ नजर आए. शैलेश कुमार मीसा भारती के पति हैं. इस दौरान वह अफसरों को राय देते भी नजर आए. जबकि शैलेश न ही कोई अधिकारी हैं और न उनका सरकार से कोई नाता है.

प्रदूषण कंट्र्रोल बोर्ट की बैठक प्रदूषण कंट्र्रोल बोर्ट की बैठक
हाइलाइट्स
  • बिहार के पर्यावरण और वन मंत्री हैं तेजप्रताप यादव.

  • तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं.

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के शपथ ग्रहण को लेकर हंगामा अभी थमा भी नहीं था कि अब महागठबंधन सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव विवादों से घिर गए हैं. दरअसल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की बैठक में मंत्री तेजप्रताप यादव शैलेश कुमार के साथ बैठे नजर आए. इतना ही नहीं शैलेश कुमार कुछ अफसरों को राय देते हुए भी दिखे. वहीं आरजेडी के नेता शैलेश कुमार पर कुछ भी बोलने बच रहे हैं.

सरकारी बैठक में जीजा के साथ पहुंचे तेजप्रताप

विभागीय बैठक में तेज प्रताप यादव शैलेश कुमार के साथ बिना किसी सरकारी पद के शैलेश कुमार के बैठक में शामिल होने पर विपक्ष सवाल उठा रही है. सरकार के विभागीय बैठक में सिर्फ मंत्री और विभागीय अधिकारियों को ही बैठने की अनुमति होती है. जबकि, शैलेश न ही कोई अधिकारी हैं और न उनका सरकार से कोई नाता है. भाजपा तंज कस रही है कि अगर तेज प्रताप यादव ने अपने जीजा शैलेश कुमार को निजी सचिव रख लिया है तो वह बैठक में शामिल हो सकते हैं.

कौन हैं शैलेश कुमार

शैलेश कुमार लालू यादव के दामाद हैं. शैलेश कुमार पटना के रहने वाले हैं. उनके पिता एक बैंक कर्मी थे जो अब नौकरी से रिटायर्ड हो चुके हैं. मीसा भारती RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी हैं. मीसा भारती की शादी 1999 में कंप्यूटर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुई. तब शैलेश कुमार इंफोसिस में काम करते थे. मीसा से शादी के बाद शैलेश ने नौकरी छोड़ दी थी. वह कई बार पार्टी के चुनावी कैंपेन में काम कर चुके हैं और अक्सर मीसा और उनके परिवार के साथ चुनावी रैलियों में नजर आते हैं. शैलेश उस समय भी चर्चा में आए थे, जब 2018 में मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. कई बार शैलेश कुमार की राजनीति में एंट्री करने को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं.

बिहार में सियासी बदलाव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2022 को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जेडीयू को कमजोर करने का आरोप लगाकर गठबंधन तोड़ दिया था. इसके बाद 10 अगस्त को नीतीश ने महागठबंधन में शामिल होकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इस नई सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हैं. भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हैं, लेकिन कैबिनेट में आरजेडी के मंत्रियों की संख्या ज्यादा है. आरजेडी की तरफ से 16 मंत्री बने हैं, जबकि जेडीयू की तरफ से 11 मंत्रियों ने शपथ ली है.