scorecardresearch

Rojgar Mela 2023: 30 नवंबर को लगेगा इस साल का आखिरी रोजगार मेला, PM Modi बांटेंगे 50 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र, जानें कैसे करें अप्लाई?

Prime Minister Narendra Modi ने देश में रोजगार मेले का शुभारंभ 22 अक्टूबर 2022 को किया था. इसका प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान करना है. 30 नवंबर 2023 को एक बार फिर रोजगार मेला लगने जा रहा है.

Prime Minister Narendra Modi (file photo) Prime Minister Narendra Modi (file photo)
हाइलाइट्स
  • अब तक लाखों युवाओं को मिल चुकी है नौकरी 

  • 22 अक्टूबर 2022 को शुरू किया गया था रोजगार मेला 

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 30 नवंबर को इस साल का आखिरी रोजगार मेला लगेगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. पीएम मोदी 30 नवंबर को सुबह 10:30 बजे इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेशों में 38 जगहों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. आइए जानते हैं इसके लिए कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं और कहां-कहां नौकरी मिलेगी?

कब हुआ था रोजगार मेले का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार मेले का शुभारंभ 22 अक्टूबर, 2022 को किया था. पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी. अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं. रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान करना है. आज के समय कई बेरोजगार युवाओं को आर्थिक स्तर पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने रोजगार मेले को शुरू किया है. 

पीएम ने अक्टूबर में भी सौंपे थे 51 हजार नियुक्ति पत्र
दिवाली से पहले भी पीएम मोदी ने देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया था. पीएम ने 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे थे. पीएम मोदी ने कहा था कि रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. केंद्र और एनडीए, बीजेपी शासित राज्यों में 'रोजगार मेले' का आयोजन किया जा रहा है. अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. 30 नवंबर को 50 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

इन विभागों में मिलती है नौकरी
पीएम रोजगार मेला के माध्यम से सेंट्रल और स्टेट मिनिस्ट्री के 38 विभागों में नौकरी पाने का मौका मिलता है. 30 नवंबर 2023 को लगे रोजगार मेले के जरिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और  विभागों में नियुक्तियां होगी. इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, शिमला, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची, सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

कौन है आवेदन के लिए योग्य
आवेदन का भारतीय नागरिक होना जरूरी है, जिसकी उम्र 18 से 29 साल के बीच हो. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जिस विभाग में चयन का जो तरीका है उसे पास करने के बाद ही सेलेक्शन होगा. 

अपनी योग्यता के अनुसार पोस्ट का कर सकते हैं चयन
रोजगार मेले में मोटे तौर पर कहें तो विभिन्न विभागों के अंतर्गत निकलने वाली वैकेंसी के ही नियुक्ति पत्र इसके अंतर्गत बांटे जाते हैं. इसमें रेलवे से लेकर, फोर्स तक की नौकरी शामिल है. बता दें कि अपने पसंद के अनुसार और योग्यता के अनुसार भी पोस्ट का चयन कर सकते हैं. ये एक नेशनल लेवल का रिक्रूटमेंट है जो गवर्नमेंट स्कीम के तहत आता है. 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1. रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाना होगा.
2. वेबसाइट पर जाकर जिस विभाग के लिए आपको अप्लाई करना है उसका फॉर्म भरें.
3. मांगी गई योग्यताओं की डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
5. आवेदन होने के बाद प्रिंट ले लें.