scorecardresearch

RRB-NTPC परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

RRB-NTPC परीक्षाओं को लेकर लगातार विवाद होता रहा है. फिर तारीख के ऐलान के बाद कुछ उम्मीदवारों ने एग्जान सेंटर को लेकर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि एग्जाम सेंटर उनके घरों से काफी दूर है. जिसके मद्देनजर रेलवे ने 65 एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

RRB-NTPC exam special train RRB-NTPC exam special train
हाइलाइट्स
  • रेलवे ने चलाई 65 स्पेशल ट्रेनें

  • RRB-NTPC परीक्षा के लिए चलाई गई ट्रेन

RRB-NTPC परीक्षाएं नजदीक आ रही है. जिसको लेकर कई उम्मीदवारों ने अपने एग्जाम सेंटर के घर से काफी दूर होने का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद भारतीय रेलवे ने 9 मई से 10 मई को परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए देश भर में 65 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें से अधिकांश ट्रेनें 8 मई को चलेंगी ताकि छात्रों को सुबह उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिल सके और फिर परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें घर ले जाया जा सके. अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को स्पेशल ट्रेनों के किराए का भुगतान करना होगा और कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस बात जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "भारतीय रेलवे 9 और 10 मई को होने वाली आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए देश भर में 65 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा."

इन जगहों के बीच चलेगी ट्रेन
इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेनें गया-भिलाई, समस्तीपुर-कानपुर, सियालदह-गुवाहाटी, जबलपुर-नांदेड़, दरभंगा-मुजफ्फरपुर, अगरतला-दरभंगा, आगरा कैंट, पटना, वेरावल-बांद्रा, जयपुर-अमृतसर, जयपुर-इंदौर के बीच चलेंगी. काकीकनाडा से कुरनूल, कडपा-राजमुंदरी, काकीनाडा से मैसूर, कुरनूल-मैसूर, नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद से एर्नाकुलम, विजयवाड़ा-नगरसोल, प्रयागराज से आनंदविहार, जबलपुर-निजामुद्दीन, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेंगी.

इस अवधि के दौरान चलने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोधपुर, शालीमार से विजयवाड़ा, हटिया से विजयवाड़ा, त्रिवेंद्रम से चेन्नई, नरसापुर से त्रिवेंद्रम, मैंगलोर से हुबली, तिरुनेलवेली से मैसूर, हुबली से नांदेड़ और मैसूर से एर्नाकुलम के बीच चलेंगी.

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर वेतन स्तर 4 और 6 के लिए आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (NTPC) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2) 2022 परीक्षा सिटी स्लिप जारी की थी. परीक्षा में 7,285 पदों के लिए 1,45,700 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

जयपुर-इंदौर और रीवा-राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन
गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), द्वितीय चरण की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा और लाभ के लिए, पश्चिम रेलवे ने जयपुर-इंदौर और रीवा-राजकोट के बीच एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

इसी तरह वेरावल और बांद्रा टर्मिनस के बीच एक एग्जाम स्पेशल भी रविवार, 8 मई को वेरावल से 10.45 बजे और बांद्रा टर्मिनस से सोमवार, 9 मई को 21.45 बजे चलाई जा रही है, जिसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी है.

09709/09710 जयपुर - इंदौर एग्जाम स्पेशल (2 यात्राएं)
ट्रेन संख्या 09709 जयपुर-इंदौर एग्जाम स्पेशल रविवार 8 मई को जयपुर से 07.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09710 इंदौर-जयपुर एग्जाम स्पेशल सोमवार 9 मई को इंदौर से रात 9 बजे चलकर अगले दिन 12.30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास, जनरल, सेकंड क्लास कोच शामिल हैं.

02194/02193 रीवा-राजकोट एग्जाम स्पेशल (2 यात्राएं)
ट्रेन संख्या 02194 रीवा-राजकोट एग्जाम स्पेशल शनिवार, 7 मई को रीवा से 22.40 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 00.45 बजे राजकोट पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02193 राजकोट-रीवा एग्जाम स्पेशल सोमवार 9 मई को राजकोट से 23.05 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 00.20 बजे रीवा पहुंचेगी.

रास्ते में यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर और दोनों दिशाओं में वांकानेर स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच शामिल हैं.

ट्रेन नंबर 09710/02193 की बुकिंग आज 7 मई से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.

नागपुर और सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन
मध्य रेलवे नागपुर और सिकंदराबाद के बीच आरआरबी एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

ट्रेन नं 01203 स्पेशल ट्रेन 7 मई को नागपुर से दोपहर 1.30 बजे चलकर अगले दिन रात 9.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

01204 स्पेशल ट्रेन 9 मई को सिकंदराबाद से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये ट्रेन वर्धा, धमनगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल, लोनावाला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कालाबुरागी, वाडी, विकाराबाद, लिंगमपल्ली पर रुकेगी.

मध्य रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड नियमों का पालन करें.