
Rules Change: केंद्र सरकार हर महीने के शुरू होते हैं कई सारे बदलाव करती है. इससे कई चीजों की कीमतें बढ़ जाती हैं तो कुछ के दाम घटते हैं. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. 1 मार्च 2025 से भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है. LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंक FD की ब्याज दरों में बदलाव होने जा रहा.
1. LPG सिलेंडर के दाम
सरकार हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमत (LPG Price) में बदलाव करती है. एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बदल जाते हैं. 1 मार्च से कीमतों में संशोधन हो सकता है. पिछले महीने यानी 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 7 रुपए कम की गई थी. लोग रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. देश में लंबे समय से 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं. यदि LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती हैं तो इसका आम आदमी के मंथली बजट पर असर पड़ना तय है.
2. ATF और CNG-PNG के रेट
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दाम में भी संशोधन करती है. 1 मार्च 2025 को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है. ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं, खास तौर पर हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए और लॉजिस्टिक खचों में बढ़त की वजह से वस्तुओं और सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है.
3. UPI से जुड़ा बदलाव
1 मार्च 2025 से UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) ट्रांजैक्शन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इससे बीमा प्रीमियम का भुगतान (Insurance Payment System) और अधिक आसान हो जाएगा. दरअसल, इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डिवेलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने UPI के जरिए बीमा-ASBA (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) नाम का नया फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक रख सकेंगे. पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद खाते से अपने आप पैसा कट जाएगा. इसका उद्देश्य इंश्योरेंस पेमेंट में होने वाली लेट-लतीफी को कम करना है.
4. म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट
1 मार्च 2025 से म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है. इसके तहत इन्वेस्टर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो और डीमैट अकाउंट में मैक्सिमम 10 नॉमिनी जोड़ पाएंगे. अभी एक या दो नॉमिनी के नाम जोड़ने की सुविधा है. इन सभी को ज्वाइंट अकाउंट होल्डर के तौर पर देखा जा सकता है या फिर अलग-अलग सिंगल अकाउंट या फोलियो के लिए भी अलग-अलग नॉमिनी को चुना जा सकता है. इसका मतलब है कि अब निवेशकों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे. 10 जनवरी को मार्केट रेग्युलेटर (SEBI) ने सर्कुलर जारी करके इस बदलाव के बारे में बताया था. इस चेंज का उद्देश्य क्लेम न की जाने वाली संपत्तियों में कमी लाना और बेहतर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सुनिश्चित करना है. इसके लिए नॉमिनी की पूरा डिटेल मुहैया कराना जरूरी होगा जैसे कि फोन नंबर, ई-मेल, पता, आधार नंबर, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि.
5. फिक्स्ड डिपॉजिट
1 मार्च 2025 से बैंक, फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं. इसका मतलब है कि FD पर ब्याज दरें घट भी सकती हैं या फिर बढ़ भी सकती हैं. बैंक अपनी लिक्विडिटी और वित्तीय आवश्यकताओं के हिसाब से ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं.
6. UAN को एक्टिवेट करने की डेडलाइन
यदि आप EPFO मेंबर हैं और ELI स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो 15 मार्च तक UAN एक्टिवेशन का काम पूरा करना होगा. EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है.
7. इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो फिर आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें. मार्च में होली और ईद-उल-फितर समेत कई और पर्व-त्योहार हैं. इस महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार का साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं.