scorecardresearch

बड़ी पहल... आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चों को अब नहीं सताएगी कोई भी चिंता

आइपीएस मनदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को संगरूर में एसएसपी का पदभार संभाला. मनदीप सिंह सिद्धू इससे पहले भी दो बार संगरूर में बतौर एसएसपी सेवा निभा चुके हैं.

आइपीएस मनदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को संगरूर में एसएसपी का पदभार संभाला आइपीएस मनदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को संगरूर में एसएसपी का पदभार संभाला
हाइलाइट्स
  • आइपीएस मनदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को संगरूर में एसएसपी का पदभार संभाला

  • पदभार संभालने के बाद सिद्धु बोले- बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाना ही प्राथमिकता

आइपीएस मनदीप सिंह सिद्धू ने शनिवार को संगरूर में एसएसपी का पदभार संभाला. मनदीप सिंह सिद्धू इससे पहले भी दो बार संगरूर में बतौर एसएसपी सेवा निभा चुके हैं. पदभार संभालने के बाद बड़ी पहल की है. आईपीएस अधिकारी सरदार मनदीप सिंह सिद्धू ने अपनी कुर्सी पर बैठते ही आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर चुके किसान और खेत मजदूरों के बच्चों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है, सिद्धू ने कहा कि इलाके में अमन-शांति , लॉ एंड ऑर्डर को अच्छी तरह से कायम रखा जाएगा. 

मनदीप सिंह सिद्धू पंजाब पुलिस के एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाने जाते है . वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले हैं. इससे पहले दो बार वो संगरूर में एसएसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब तीसरी बार संगरूर के नए एसएसपी वर्कर जिले में अपनी सेवाएं देने आए हैं. 

जिला संगरूर के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कुर्सी पर बैठते ही कहा कि पहले तो आत्महत्या करना सही कदम नहीं है लेकिन अगर आर्थिक तंगी के चलते अगर कोई किसान किसान या फिर खेत मजदूर आत्महत्या  करता है तो मैं उनकी मदद करूंगा. उन्होंने ऐलान किया कि वह अप्रैल के अपने वेतन में से 51 हजार रुपये की राशि जरूरतमंद लड़कियों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे. साथ ही जब तक वह जिला संगरूर में सेवा निभाएंगे तब तक अगले हर माह के वेतन में से 21-21 हजार रुपये लड़कियों की शिक्षा पर खर्च होगा. पढ़ाई में अव्वल रहने वाली कई लड़कियां परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई करने से असमर्थ रह जाती हैं, लेकिन अब इन लड़कियों को चयनित करके उन्हें आर्थिक मदद भी देंगे, ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो. ऐसे लड़कियों की चयनित करने के लिए वह कमेटी का गठन करेंगे. समाजसेवी संगठन व दूसरे सहयोगियों की मदद से असल जरूरतमंद लड़कियों की तलाश की जाएगी और फिर इन लड़कियों को मदद करेंगे.