scorecardresearch

Sarita Vihar Flyover: सरिता विहार फ्लाईओवर पर चल रहा है मरम्मत का काम...50 दिनों तक बंद रहेगा फ्लाइओवर, नोएडा-फरीदाबाद वाले अपनाएं ये मार्ग

सरिता विहार फ्लाईओवर की एक लेन को मरम्मत कार्य के चलते 7 जून से बंद कर दिया जाएगा. इस वजह से दिल्ली के इलाके बदरपुर, जैतपुर, कालिंदी कुंज और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे क्षेत्रों के निवासियों को असुविधा हो सकती है.

Delhi Traffic (Representative Image) Delhi Traffic (Representative Image)

लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को विस्तार जोड़ों और कंक्रीट स्लैब की मरम्मत के लिए मथुरा रोड पर सरिता विहार फ्लाईओवर को चार चरणों में 50 दिनों के लिए बुधवार से आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की है. इस वजह से दिल्ली के इलाके बदरपुर, जैतपुर, कालिंदी कुंज और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे क्षेत्रों के निवासियों को असुविधा हो सकती है.

परियोजना की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि आश्रम से बदरपुर जाने वाला मार्ग बुधवार (7 जून) से एक जुलाई तक बंद रहेगा, जबकि विपरीत मार्ग दो जुलाई से 26 जुलाई तक यातायात के लिए बंद रहेगा. आश्रम फ्लाईओवर विस्तार पर काम के कारण मथुरा रोड और इसके आस-पास के हिस्सों में दो महीने की भारी यातायात अराजकता के तीन महीने बाद यह घोषणा की गई है. अधिकारियों के अनुसार मरम्मत का कार्य चार चरणों में किया जाएगा. पहले और दूसरे चरण में आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाली दो लेन की मरम्मत की जाएगी. तीसरे और चौथे चरण में बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाली दोनों लेन की मरम्मत होगी। पहला और दूसरा चरण सात जून से एक जुलाई तक तो वहीं, तीसरा और चौथा तरण दो जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा. हर चरण में चार लेन के फ्लाईओवर की एक-एक लेन को बंद कर मरम्मत का काम किया जाएगा.

कहां का ट्रैफिक होगा डायवर्ट 
नोएडा, कालिंदी कुंज, सरिता विहार, बदरपुर और फरीदाबाद को जाने वाले मथुरा रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा. इससे मथुरा रोड पर भी ट्रैफिक की समस्या बढ़ जाएगी. इस फ्लाई ओवर पर अपोलो हॉस्पिटल पड़ता है जिसकी वजह से ये काफी बिजी रहता है. इस रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाएगा ताकि मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहनों को परेशानी न हो.

फरीदाबाद वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग
फ्लाईओवर दक्षिण-पूर्व दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद से जोड़ता है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार अगर आप मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर या फरीदाबाद की ओर जा रहे हैं, तो सरिता विहार फ्लाईओवर के स्लिप रोड नंबर 13A का इस्तेमाल करें, फिर मथुरा रोड पर जाने के लिए रोड नंबर 13ए से यू टर्न लें.

नोएडा वाले क्या करें?
अगर आप मथुरा रोड पर आश्रम से नोएडा की ओर आ रहे हैं, तो आप आश्रम चौक से DND फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर फरीदाबाद और बदरपुर से आश्रम की ओर आना है तो सरिता विहार फ्लाईओवर के स्लिप रोड से ओखिया एस्टेट मार्ग, क्राउन प्लाजा की ओर बाएं मुड़ें.

PWD के सूत्रों के मुताबिक दो महीने पहले सरिता विहार फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत के लिए ट्रैफिक पुलिस से अनुमति मांगी गई थी. समय के साथ, अत्यधिक यातायात दबाव के कारण संरचनात्मक कमियां दिखाई देती हैं. पीडब्ल्यूडी का सड़क मरम्मत विभाग स्ट्रक्चरल ऑडिट के आधार पर ऐसे फ्लाईओवरों पर सुधारात्मक कार्य करता है. इस साल की शुरुआत में पीडब्ल्यूडी ने इसी तरह चिराग डिलिस फ्लाईओवर पर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का काम किया था. सड़क का इस्तेमाल करने वालों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया है कि सरिता विहार में काम समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए.