शार्क टैंक इंडिया की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ (CEO) विनीता सिंह की मौत की खबरें झूठी हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है. विनीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया पर अपनी मौत और गिरफ्तारी की खबरें देख रही हैं.
"घबरा कर घर फोन करते हैं लोग"
उन्होंने शुरुआत में इन झूठी खबरों को नजरंदाज किया. बाद में उन्होंने मेटा और मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत भी की.
विनीता ने पोस्ट में लिखा, "पिछले पांच हफ्तों से मेरी मौत और मेरी गिरफ्तारी के बारे में पेड पीआर से निपट रही हूं। पहले तो इसे नजरअंदाज किया, फिर कई बार मेटा से शिकायत की. मुंबई साइबर पुलिस में भी शिकायत दर्ज की लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है जब लोग घबरा जाते हैं और मेरी मां को फोन करते हैं। कुछ पोस्ट नीचे हैं. किसी के पास कोई सुझाव?"
विनीता ने इस पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए. इन स्क्रीनशॉट्स में लिखा है, "भारत के लिए बेहद मुश्किल दिन. हमें विनीता सिंह को अलविदा कहना पड़ रहा है."
Been dealing with paid PR about my death & my arrest for 5 weeks. Ignored it at first, then reported to @Meta several times, filed @Mum_CyberPolice complaint but it’s not stopping. The hardest part is when folks panic & call my mom 🥺 Few of the posts are below. Any suggestions? pic.twitter.com/XYyQ5G2EoM
— Vineeta Singh (@vineetasng) April 20, 2024
समर्थन में लोग आए आगे, मुंबई पुलिस ने भी बढ़ाया हाथ
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विनीता के इस पोस्ट पर अपनी चिंता जाहिर की. बॉम्बे हाई कोर्ट की एक वकील ने विनीता को इस समस्या से निपटने के लिए सुझाव भी दिया. उन्होंने लिखा, "उन मेटा-इमेज विज्ञापनों से निपटना बहुत आसान लेकिन बोझिल है.
जहां तक वेबसाइटों की बात है, होस्टिंग प्रोवाइडर को डीएमसीए नोटिस भेजें. ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाइडर 24 घंटों के अंदर जवाब देते हैं और ऐसे खातों को अकसर बंद कर देते हैं."
मुंबई पुलिस ने भी इस पोस्ट पर जवाब देते हुए विनीता से मामले की पूरी जानकारी साझा करने के लिए कहा है.
Bringing those meta-image ads is very easy but cumbersome.
— Adv. Megha Jain (@dramebaz_woman) April 20, 2024
For the websites, send a DMCA notice to the hosting provider. Most hosting providers reply within 24 hours and most of the time they suspend such accounts.
Ma’am, request you to DM us the details, for us to help you better.
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 20, 2024
विनीता सिंह शुरुआत से ही शार्क टैंक इंडिया का हिस्सा रही हैं. उन्होंने 2012 में शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की थी जो सिर्फ पांच साल में भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला कॉस्मेटिक्स ब्रांड बन गया था.