scorecardresearch

देर रात मार्केट जाना हो या काम से लौटना पड़े, नहीं होगी सेफ्टी की टेंशन, इस जगह शुरू हुई पिंक टैक्सी सर्विस

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में महिलाओं के लिए एक नई टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है. इस टैक्सी सर्विस का मकसद महिलाओं को किफायती और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.

Pink Taxi Service Pink Taxi Service
हाइलाइट्स
  • शिमला में महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी की शुरुआत

  • महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में महिलाओं के लिए एक नई टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई है. इस टैक्सी सर्विस का मकसद महिलाओं को किफायती और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. इस टैक्सी सेवा में सभी ड्राइवर महिलाएं होंगी, जिससे महिलाएं और ज्यादा सुरक्षित महसूस कर पाएंगी.

रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी ये सर्विस
शिमला के कामकाजी और जरूरतमंद महिलाओं के लिए दी सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव ने इस डेडिकेटेड टैक्सी सेवा की शुरुआत की है. इस पहल से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि यह सर्विस महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी.

दिन और रात कभी भी ले सकती हैं इस सेवा का लाभ
नगर निगम मेयर सुरेंद्र चौहान ने इस टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. उन्होंने कहा, 'यह सेवा महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें सुरक्षित और किफायती यात्रा का अनुभव मिलेगा. महिलाएं दिन और रात कभी भी 9418956561 पर कॉल करके इस सेवा का लाभ ले सकती हैं. मैंने अपने एक महीने की 50 प्रतिशत सैलरी इसमें डोनेट की है. उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि पिंक टैक्सियों के लिए मुफ्त पार्किंग की सर्विस भी दी जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें

सुरक्षा और किफायती यात्रा
इस टैक्सी सर्विस का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. महिलाओं के लिए यह सेवा न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद होगी, बल्कि उन्हें यात्रा के दौरान अधिक सुरक्षा और आराम भी मिलेगा. फिलहाल ये टैक्सी सर्विस केवल शिमला में ही ऑपरेट होगी.