यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंंग की खबर है. ओवैसी के मुताबिक मेरठ से दिल्ली जाने के दौरान छिजारसी टोल गेट पर उन पर हमला हुआ. उनके काफिले पर फायरिंग की गई. फिलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओवैसी ने ट्वीट किया कि, "कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाईं गयी. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफूज़ हैं. अलहमदुलिल्लाह."
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
हापुड़ के टोल प्लाज पर हुई घटना
यह घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिल्ली जाते समय एक टोल प्लाजा पर हुई. हैदराबाद से सांसद आवैसी ने कहा कि हमलावर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए. असदुद्दीन ओवैसी ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उनमें ये साफ दिख रहा है कि उनकी सफेद एसयूवी पर गोली के दो छेद हैं. तीसरी गोली कथित तौर पर एक टायर में लगी. सांसद दूसरी कार में सवार होकर मौके से निकल गए.
सीसीटीवी जांच के बाद होगी मामले की पुष्टि
ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आईजी मेरठ का कहना है, पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है, हम सीसीटीवी देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था. फिलहाल इस घटना कोई भी घायल नहीं हुआ है. सीसीटीवी जांच के बाद ही पूरे मामले की पुष्टि हो पाएगी.
पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे ओवैसी
गौरतलब है कि एआईएमआईएम यूपी में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए ओवैसी खुद ही चुनाव प्रचार में लगे हैं. इसी के चलते 10 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार के दौरान ओवैसी ने मेरठ में एक जनसभा को संबोधित किया था. भारत के राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण और आबादी वाले राज्य में सात चरणों के चुनाव के पहले दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदान होगा.