scorecardresearch

जनवरी 2023 में इस तारीख से शुरू होगी Shri Jagannath Yatra Train, देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय रेलवे ने लोगों को अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए खास ट्रेनों की शुरुआत की है. जिसके तहत एक स्पेशल ट्रेन- श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन अगले महीने से शुरू होगी.

Indian Railway Indian Railway
हाइलाइट्स
  • टूर पैकेज ₹17,655/- प्रति व्यक्ति से शुरू होता है

रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत, श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन 25 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी. यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रमुख तीर्थस्थलों और विरासत स्थलों को कवर करेगी. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अलावा, यात्रा में प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी, गया और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी शामिल है. भारतीय रेलवे यात्रा के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत दे रहा है.

यह एक स्पेशल टूर पैकेज होगा जिसमें एसी थ्री-टियर में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात्रि प्रवास, केवल शाकाहारी भोजन, ट्रांसफर और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और एक गाइड की सेवाएं शामिल हैं. टूर पैकेज ₹17,655/- प्रति व्यक्ति से शुरू होता है.

श्री जगन्नाथ टूरिस्ट ट्रेन के प्रमुख आकर्षण

  • अवधि- 07 रातें/08 दिन
  • यात्रा कार्यक्रम- दिल्ली- काशी (वाराणसी)- बैद्यनाथ- पुरी- भुवनेश्वर- कोणार्क- गया- दिल्ली
  • ट्रेन यात्रा कार्यक्रम - नई दिल्ली (डीएसजे) - वाराणसी - जशीडीह - पुरी - गया - दिल्ली।
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन: दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर, लखनऊ
  • सीटों की संख्या : 600 (मानक- 270 सीटें, सुपीरियर- 270 सीटें और आराम- 60 सीटें)
  • टूर तिथि: 25 जनवरी, 20223 से 1 फरवरी, 2023 तक

आधुनिक अत्याधुनिक एसी रेक से सुसज्जित, पर्यटक ट्रेन 25 जनवरी को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और 1 फरवरी को वापस आएगी. पर्यटकों के पास गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने या उतरने का विकल्प होगा। 

इन स्थलों को करेंगे कवर

  • वाराणसी - काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • पुरी: जगन्नाथ मंदिर और समुद्र तट
  • भुवनेश्वर: लिंगराज मंदिर, परशुरामेश्वर मंदिर, उदयगिरी गुफाएं
  • कोणार्क: सूर्य मंदिर और समुद्र तट
  • बैद्यनाथ : बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • गया : विष्णुपद मंदिर

पूरी तरह से वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में 11 एसी थ्री-टियर कोच, एक पेंट्री कार और दो स्लीपर कोच होंगे. ताजा पका हुआ शाकाहारी भोजन बोर्ड पर परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन के साथ-साथ सार्वजनिक घोषणाओं के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. आईआरसीटीसी ने कहा कि प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की बढ़ी हुई सुरक्षा विशेषताएं तैनात की जाएंगी.