
भाई-बहन हमारे पहले सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. एक ही परिवार में पले-बढ़े होने के कारण, भाई-बहन वह सुरक्षित स्थान हैं जहां हम अपने राज़, दुख आराम से शेयर कर सकते हैं. ये लोग उन लोगों में भी होते हैं जो हमारी खुशी में सबसे ज्यादा खुश होते हैं. हम उनसे प्यार करते हैं, उनसे लड़ते हैं, उनसे नाराज होते हैं, उनके साथ खेलते हैं, उनके साथ अपने बचपन की बेहतरीन यादें संजोते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके बिना हम नहीं रह सकते. भाई-बहन बिना शर्त प्यार और अंत तक एक-दूसरे के साथ रहने के वादे से भरे सबसे प्यारे रिश्ते को शेयर करते हैं.
हमारे सीक्रेट्स सेफ रखने से लेकर हमारी पीठ ठोंकने तक, भाई-बहन हमारे लिए एक आश्रय के समान हैं जब कुछ और सही नहीं लगता है. हर साल 10 अप्रैल को सिबलिंग डे मनाया जाता है. भाई-बहनों के स्पेशल बॉन्ड को सेलीब्रेट करने के लिए राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस मनाया जाता है.
क्या है इसका इतिहास
1995 में, न्यूयॉर्क की एक पैरालीगल क्लाउडिया एवार्ट ने अपने और अपने भाई-बहनों एलन और लिसेट द्वारा शेयर किए गए विशेष बंधन को मनाने के लिए राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस मनाना शुरू किया था. क्लाउडिया ने दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में अपने दोनों भाई-बहनों को खो दिया और इस दिन को मनाकर वो अपने बंधन का सम्मान करना चाहती थी.
क्या है इस दिन का महत्व?
राष्ट्रीय भाई बहन दिवस अपने भाई बहनों को यह बताने का विशेष दिन है कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं. इस दिन लोग अपने भाई-बहनों को उपहार, सराहना और प्यार देते हैं. भाई-बहन एक दूसरे को कितना समझते हैं और कैसे जरूरत के समय एक-दूसरे का साथ देते हैं ये दिन उसका जश्न मनाने का प्रतीक है.
हमने आपके लिए कुछ विशेज, कोट्स और मैसेजेस तैयार किए हैं जिनकी मदद से आप अपने भाई या बहन को सिबलिंग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1.प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
2.मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
3. मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
4. डियर ब्रदर, मैं इसे हमेशा तो नहीं कहती लेकिन मैं आपसे प्यार करती हूं और मैं अपने जीवन में आपकी उपस्थिति को महत्व देती हूं. जीवन में हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहें. मुझे आपकी जरूरत है. हैप्पी सिबलिंग डे.