दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus)के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया हुआ है. हालांकि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority)ने प्रकाश पर्व के चलते वीकेंड कर्फ्यू में छूट दी है. इसके तहत रविवार यानी 9 जनवरी को श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा जाने की छूट मिल गई है.
दरअसल, कल सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के निर्देश के मुताबिक, अभी धार्मिक स्थल तो खुल सकते थे, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं थी. वहीं, रविवार 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली कोरोना की स्थिति
बीते 24 घंटे में 20,000 से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा संक्रमण दर 19.6 फीसदी पर पहुंच गई है. इस दौरान बीते 24 घंटे में 11,869 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान सात मरीजों की मौत भी हुई है.
दिल्ली में करीब आठ माह बाद कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 5 मई को कोविड-19 के 20,960 केस आए थे. वहीं संक्रमण दर करीब 8 माह बाद सबसे ज्यादा आई है. इससे पहले 9 मई को संक्रमण दर 21.66 फ़ीसदी दर्ज की गई थी.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1,02,965 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 79,646 आरटीपीसीआर और 23,019 एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 25,909 पहुंच गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 9,227 हो गई है.
ये भी पढ़ें: