scorecardresearch

Hrithik Roshan की महाकाल थाली वाले Zomato Ad को हटाया गया, कंपनी बोली- ऐड मंदिर के बारे में नहीं था

Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy: : मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म के विज्ञापन पर आपत्ति जताए जाने के बाद जोमैटो का बयान आया है. कंपनी ने ऐड हटाने की बात कही है.

Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy: Zomato issued a clarification amid controversy. Hrithik Roshan Zomato Ad Controversy: Zomato issued a clarification amid controversy.

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है. दरअसल जोमेटो के लिए मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Zomato Ad) ने एक ऐड किया है. जिसकी टैगलाइन है - "खाने का मन किया तो उज्जैन में महाकाल से मंगा लिय'' . अब ये ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इस ऐड को लेकर महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी व अखिल भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा (Mahesh Sharma, National President of All India Federation) ने आपत्ति जता दी. मंदिर के पुजारियों का कहना है कि जोमेटो वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने डिलीवर करता है, और इसलिए कंपनी को इस तरह के ऐड नहीं करने चाहिए. 

मामले को उलझता हुआ देखकर जोमेटो ने ये ऐड वापस लेने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने कहा कि 'हम माफी मांगते हैं, हमारा इरादा कभी भी आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, ये ऐड सिर्फ  खास ढाबों की 'थाली' के बारे में बात कर रहा है  न कि श्रद्धेय श्री महाकालेश्वर मंदिर के बारे में"

पूरा मामला  

दरसअल ये पूरा मामला उज्जैन के उन ढाबा रेस्टोरेंट से जुड़ा है. जिनका नाम महाकाल के नाम पर है. जोमेटो इन्हीं ढाबों को एक आर्टिफिशियल बेस्ट ऐप के जरिए महाकाल के नाम से जुड़ने वाले तमाम ढाबे और रेस्टोरेंट्स के बारे में बात कर रहा था. कंपनी इस ऐड के जरिए फूड डिलीवरी का प्रचार कर लोगों को अपनी तरफ खींचना चाह रही थी. ढाबों का नाम महाकाल से जुड़ा हुआ है, इसलिए महाकाल मंदिर और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  को इसे लेकर आपत्ति हो गई.  

वहीं रेस्टोरेंट्स संचालको का कहना है कि ये ऐड हमारी तरफ से नहीं बनवाया गया है. यह कंपनी की तरफ से ही तैयार किया गया, एक प्रचार है . इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.