वाइस एडमिरल (Vice Admiral ) दिनेश के त्रिपाठी (Dinesh K Tripathi) को भारतीय नौसेना का नया चीफ नियुक्त किया गया है. दिनेश त्रिपाठी एडमिरल आर हरि कुमार की जगह लेंगे. दिनेश के त्रिपाठी 30 अप्रैल को पदभार संभालेंगे.
आइए जानते हैं नए नेवी चीफ के बारे में
दिनेश त्रिपाठी अभी नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ हैं. उन्होंने भारतीय नौसेना में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. वे इससे पहले पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रह चुके हैं. अपने 39 साल लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के कई अहम असाइनमेंट्स पर काम किया है. वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी का जन्म 15 मई 1964 को हुआ था. वह सैनिक स्कूल रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के एक्स स्टूडेंट हैं और उन्होंने नेवल वॉर कॉलेज, गोवा और नेवल वॉर कॉलेज यूएसए से कोर्स किया है.
30 साल से नौसेना का हिस्सा हैं दिनेश त्रिपाठी
वे 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में भर्ती हुए थे. दिनेश त्रिपाठी संचार और इलेक्ट्रॉनिक वॉर स्पेशलिस्ट (communication and electronic warfare specialist) हैं. दिनेश त्रिपाठी ने INS किर्च, त्रिशूल और विनाश जैसे नौसैनिक जहाजों की कमान भी संभाली है.
नौसेना अकादमी एझिमाला के कमांडेंट रह चुके
दिनेश त्रिपाठी ने कई अहम ऑपरेशनल और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है. वे प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला के कमांडेंट भी रह चुके हैं. 4 जनवरी 2024 को उन्हें नौसेना स्टाफ का वाइस चीफ नियुक्त किया गया था. वे सेना संचालन के डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं.
थिमैया मेडल से हो चुके सम्मानित
वाइस एडमिरल त्रिपाठी को अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौ सेना मेडल (एनएम) पुरस्कार भी मिल चुके हैं. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें थिमैया पदक से सम्मानित किया गया था. यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड्स में नेवल कमांड कॉलेज में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें रॉबर्ट ई बेटमैन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.