scorecardresearch

Bihari Boy Viral Video: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बोलकर मशहूर होने वाले बच्चे का सोनू सूद ने स्कूल में कराया एडमिशन

5वीं क्लास में पढ़ने वाला सोनू पढ़-लिखकर आईएएस बनना चाहता है लेकिन घर की आर्थिक स्थिति उन्हें सपने पूरा करने की इजाजत नहीं देती. सोनू ने यही बात सीएम नीतीश कुमार के सामने बड़ी बेबाकी से रखी , अब ये उम्मीद है कि सोनू की किस्मत पलट जाएगी

sonu kumar sonu kumar

Sonu Bihar Viral Video: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये बच्चा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़ कर पढ़ाई में मदद करने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. अब 12 साल के सोनू कुमार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा का दौरा कर रहे थे, तभी भरी भीड़ में खड़े सोनू कुमार ने उन्हें बुलाया. सोनू ने नीतीश कुमार से कहा कि , सुनिये ना सर, सर सुन लीजिए ना, छोट बच्चे की गुहार पर सीएम हैरान होकर रुक गए. तब सोनू ने कहा कि , सर हमको पढ़ाई में मदद कीजिए, हम बड़े होकर आईएएस, आईपीएस बनना चाहते हैं. लेकिन सरकारी स्कूल में पढ़ाई अच्छी नहीं होती है. 

आगे सोनू ने कहा कि उनके पिता रणविजय यादव को शराब पीने की लत है. इस वजह से सारी कमाई उनके शराब में बर्बाद हो जाती है. पैसों की कमी की वजह से सोनू का परिवार सोनू को प्राइवेट स्कूल में नहीं भेज पाता. सोनू की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों से इस मामले में दखल करने के लिए कहा. सोनू की बातों से ही उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है. सोनू ने कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया कि वह अपने गांव में ही अपने अपने हमउम्र वाले बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं.  गावं के लोगों का भी ये कहना है कि बचपन से ही सोनू काफी होशियार हैं. बता दें कि सोनू ने ट्यूशन से पैसे कमा कर एक एंड्रायड फोन खरीदा है और वो इसी फोन के जरिए जानकारी हासिल करते हैं. 

सोनू सूद ने पटना के स्कूल में कराया एडमिशन

इस सब के बीच बालीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोनू का मसीहा बन कर सामने आए हैं. सोनू सूद ने सोनू का एडमिशन  पटना के एक निजी स्कूल में नामांकन करवाया है.  सोनू सूद ने  ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.  इसके अलावा पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी सोनू को  50 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई है.  

 पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को मानते हैं रोल मॉडल

आंखों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने के सपने लिए सोनू बताते हैं कि मेरे दो रोल मॉडल हैं , हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. नरेन्द्र मोदी सर कहते हैं कि हमेशा कोशिश करनी चाहिए , बस मैंने ये बात को गांठ बाधं ली है. 

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी की मुलाकात

सोनू ने अपनी बात के जरिए अपनी काबिलियत तो दुनिया वालों के सामने बताई ही है, साथ ही सोनू ने  बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खोली है और शराबबंदी का सच भी सबके सामने ला दिया है. आज सोनू का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई उस बहादुर बच्चे की तारीफ कर रहा है. लोग ये कह रहे हैं कि सरकार को उस बच्चे की मदद जरूर करनी चाहिए. इसी बीच राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोनू से  मुलाकात की.  सुशील कुमार मोदी ने सोनू की पढ़ाई में मदद का भरोसा दिया है. सुशील कुमार मोदी ने हरनौत प्रखंड के नीमाकोल गांव में सोनू के घर पर जा कर बातचीत की और बाद में सोनू के साथ खलिहान में बैठकर  सोनू की  पढ़ाई वगैरह पर चर्चा की.