उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई को खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए वर्ष 2021 के अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इसके साथ ही वह देश के ऐसे पहले आईएएस अफसर बन गए हैं जिन्हें खेल जगत का ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा. इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के डीएम को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएम की जिम्मेदारियां संभालते हुए पैरा बैडमिंटन में सफलता हासिल करना सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. इससे प्रदेश का गौरव बढ़ा है.
35 भारतीय एथलीटों को दिया जाएगा अर्जुन पुरस्कार
टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेकर भारत के लिए पदक लाने वाले कई अन्य खिलाड़ियों को भी ये अवार्ड दिया जाएगा. लेकिन पैरालंपिक्स में बैडमिंटन में रजत पदक लाने वाले डीएम सुहास एलवाई के लिए यह एक खास उपलब्धि होगी. वह देश के पहले आईएएस हैं, जिन्होंने पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता है और अब वो अर्जुन पुरस्कार जीतने वाले पहले आईएएस भी बन गए हैं. सुहास एलवाई समेत 35 भारतीय एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. इनमें शिखर धवन, भवानी देवी, वंदना कटारिया, दीपक पूनिया जैसे नाम शामिल हैं.
भारतीय खेल मंत्रालय हर साल खिलाड़ियों को करता है सम्मानित
अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाले और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय खेल मंत्रालय हर साल खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित करता है. पैरालिंपिक में भारत के लिए 2 मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला शूटर अवनि लेखरा और एफ64 पैराजैवलिन में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित अंतिल को खेल रत्न से नवाज़ा जाएगा.
नीरज चोपड़ा, मिताली राज सहित 12 लोगों को खेल रत्न
इन खिलाड़ियों को 13 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज सहित 12 लोगों को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें पीआर श्रीजेश, रवि दहिया, लवलीना बोर्गोहेन, भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का नाम भी बाद में जोड़ा गया है. मनप्रीत को पहले अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.