सुप्रीम कोर्ट ने हल्के वाहन (LMV) चलाने वाले ड्राइवर्स के लिए एक अहम फैसला सुनाया है. इस फैसले के अनुसार, जिन लोगों के पास LMV लाइसेंस है, वे दूसरे तरह के ट्रांसपोर्ट व्हीकल भी चला सकते हैं. बशर्ते कि इन वाहनों का वजन बिना सामान के 7,500 किलोग्राम से कम हो.
इस फैसले के अनुसार, LMV लाइसेंस वाले व्यक्ति अब उन हल्के वाहनों जैसे छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन या मालवाहक वाहन को कानूनी रूप से चला सकते हैं. बस इनका वजन बिना माल के- जिसे अनलोडेड वजन कहा जाता है—7,500 किलोग्राम से कम होना चाहिए.
इस फैसले ने ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में लंबे समय से चली आ रही उस उलझन को दूर कर दिया है, जिसमें LMV लाइसेंस धारक अक्सर यह नहीं समझ पाते थे कि वे किस प्रकार के वाहनों को चला सकते हैं.
LMV लाइसेंस से हल्के वाहन चला सकते हैं
कोर्ट ने कहा कि LMV लाइसेंस धारक न केवल व्यक्तिगत वाहनों बल्कि हल्के वाहनों को भी चला सकते हैं. इससे हल्के वाहनों के लिए अलग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी. जिन ड्राइवरों के पास LMV लाइसेंस है, वे 7,500 किलोग्राम से कम वजन वाले व्हीकल चला सकते हैं.
इसकी मदद से अब ड्राइवर समय और पैसा बचा सकते हैं क्योंकि उन्हें हल्के वाहनों के लिए अलग लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए मददगार है जो इस तरह की कोई नौकरी शुरू करने या जारी रखने के लिए लाइसेंस की जरूरत महसूस कर रहे हैं.
क्या हैं हल्के व्हीकल?
"LMV" का मतलब "हल्का मोटर वाहन" होता है, जो उन वाहनों को दिखाता है जो आकार में छोटे और वजन में हल्के होते हैं. जिनके पास LMV लाइसेंस होता है, वे कानूनी रूप से इन प्रकार के वाहनों को चलाने के पात्र होते हैं. LMV ड्राइवर आमतौर पर प्राइवेट कार, छोटी वैन, और इसी प्रकार के वाहन चलाते हैं जो एक विशेष वेट लिमिट के अंदर आते हैं.
किसको मिलेगा फायदा?
यह निर्णय गिग इकॉनमी में काम करने वाले ड्राइवरों को विशेष रूप से मदद करेगा, जैसे कि ई-कॉमर्स, फूड डिलीवरी और कूरियर सर्विस में काम करने वाले. इनमें से कई लोग छोटे माल वाहन चलाते हैं जिनका वजन 7,500 किलोग्राम से कम होता है. अब, वे इन वाहनों को LMV लाइसेंस के साथ कानूनी रूप से चला सकते हैं.
गौरतलब है कि पहले, LMV लाइसेंस धारक आमतौर पर केवल प्राइवेट वाहनों या छोटे कमर्शियल वाहनों तक ही सीमित थे. अब, इस नए फैसले के तहत वे हल्के व्हीकल भी चला सकते हैं. इसमें छोटे वाहन जैसे मिनी ट्रक और डिलीवरी वैन शामिल हैं.