सूरत नगर निगम ने सार्वजनिक जगहों पर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनोखा मुहिम चलाया. नगर निगम ने सड़कों पर थूकने वालों पर कार्रवाई की है. निगम ने 5200 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है और 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके लिए निगम ने सीसीटीवी नेटवर्क का इस्तेमाल किया. निगम ने पुल, डिवाइडर, सड़क जैसे सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों पर एक्शन लिया है.
5200 लोगों पर 9 लाख का जुर्माना-
सूरत नगर निगम ने दीवाली के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर साफ-सफाई रखने के लिए एक मुहिम चलाई. निगम ने इसके लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के 4500 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और 24 घंटे निगरानी की. कैमरों की मदद से सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 5200 लोगों पर कार्रवाई की गई. तभी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. निगम ने इन सभी लोगों पर जुर्माना लगाया और करीब 9 लाख रुपए की वसूल की.
नगर निगम का मानना है कि सूबे के किसी भी शहर में इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है. थूकने वाले गंदगी फैलाते हैं और सार्वजनिक स्थलों को गंदा करते हैं. जिससे शहर गंदा होता है. निगम का मानना है कि थूकने वालों की वजह से शहर को साफ रखना बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इसलिए ये कार्रवाई जरूरी है.
थूकने से बिगड़ रही थी शहर की सुंदरता-
दरसअल नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च करके शहर के सार्वजनिक जगहों पर साफ-सुथरा किया था. इन जगहों की रंगाई-पुताई की थी. लेकिन पान-गुटखा खाने वालों ने इन जगहों पर थूक-थूककर गंदा कर दिया. इन जगहों के सौंदर्यीकरण को बिगाड़ दिया. इससे निपटने के लिए सूरत नगर निगम ने एक अनोखा तरीका निकाला. इसके लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और थूकने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.
निगम ने थूकने वालों के खिलाफ सख्ती बरती और कार्रवाई की, उसके बाद भी थूकने वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसलिए नगर निगम जुर्माने की रकम दोगुनी करने की तैयारी में है, ताकि थूकने वालों को सुधारा जा सके और शहर की साफ-सफाई बनी रहे.
ये भी पढ़ें: