

हॉरर थ्रिलर फिल्म 'कादमपरी' से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली अकिला नारायणन ने अब अमेरिकी सेना में अपना नाम दर्ज करा लिया है. अकिला नारायणन भारतीय मूल की तमिल फिल्म एक्ट्रेस हैं. अकिला यूनाइटेड स्टेट्स आर्म्ड फोर्सेस में शामिल हुई हैं. सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए अकिला ने अमेरिकी सेना के कड़े लड़ाकू प्रशिक्षण की ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही एक्ट्रेस एक वकील के रूप में अमेरिकी सेना में शामिल हुई हैं.
अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की एक्ट्रेस ने साल 2021 में रिलीज हुई 'कादमपरी' से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वी.टी.के. उत्थायन की सिनेमेटोग्राफी में बनी यह फिल्म सोशल कंसेप्ट पर बेस्ड थी.
म्यूजिक टीचर हैं अकिला
अकिला 'नाइटिंगेल स्कूल ऑफ म्यूजिक' नाम से नलाइन म्यूजिक स्कूल भी चलाती हैं. इसके अलावा अकिला यंगर कम्यूनिटी को प्रेरित करने के लिए कम्यूनिटी में यात्रा भी कर रही हैं.
अमेरिकी सैन्य कर्मियों के कानूनी सलाहकार के रूप में काम करेंगी
अकिला नारायणन अमेरिकी सैन्य कर्मियों के कानूनी सलाहकार के रूप में काम करेंगी. वे उस देश की सेवा करने के लिए सेना में शामिल हो गई हैं, जिसमें वह रहती हैं. कई लोगों ने उनके सेवा भाव की प्रशंसा की है और उनके परिवार को बधाई भी दी है.
अमेरिकी सेना में काम कर चुका है अकिला का परिवार
अकिला नारायणन के परिवार के सदस्य खुद को सैन्य परिवार कहते हैं और अमेरिकी सेना की सेवा करना अपना कर्तव्य मानते हैं.
ग्लैमर से रफ एंड टफ लाइफ का रुख
अकीला की यूनिफॉर्म पहने जो तस्वीर सामने आईं हैं उससे पता चलता है कि कैसे ग्लैमरस लाइफ के बाद वह फौज की रफ एंड टफ लाइफ में खुद को ढाल चुकी हैं.
कई लोगों ने उनके सेवा भाव की प्रशंसा की है और उनके परिवार को बधाई भी दी है.