अक्सर अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. तेज प्रताप ने सड़क पर पेन बेच रही एक बच्ची को आईफोन गिफ्ट किया है. तेज प्रताप ने बच्ची से ढेर सारी बातें की. आईफोन पाकर बच्ची काफी खुश थी.
मिठाई खाने निकले थे तेज प्रताप
दरअसल, तेज प्रताप यादव शनिवार की शाम राजधानी पटना के बोरिंग रोड में मिठाई खाने के लिए निकले थे. तेज प्रताप के साथ कुछ और लोग थे. अचानक तेज प्रताप की नजर सड़क के किनारे पेन बेच रही बच्ची पर पड़ी. तेज प्रताप ने रुककर बच्ची के साथ बातचीत की. तेज प्रताप ने बच्ची से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मेघा बताया. तेज प्रताप का बच्ची के साथ गहरा अटैचमेंट हो गया. मेघा ने तेज प्रताप को बताया कि उसके पापा ऑटो चलाते हैं. वह स्कूल नहीं जा पाती है लेकिन ट्यूशन पढ़ती है.
बच्ची को गिफ्ट किया आईफोन
तेज प्रताप मेघा को अपन मोबाइल नंबर देने लगे. मेघा ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है. तेज प्रताप बच्ची को तुरंत एक मोबाइल की दुकान पर लेकर पहुंचे और 50 हजार रुपए का आईफोन खरीदकर गिफ्ट किया. आईफोन हाथ में आते ही मेघा के चेहरे की चमक देखने लायक थी. वह काफी खुश थी. आईफोन देने के बाद तेज प्रताप ने बच्ची से कहा-खूब मन लगाकर पढ़ाई करना. मोबाइल पर गेम कम खेलना. मेघा ने भी हां में सिर हिलाया.
तेज प्रताप को नहीं जानती थी बच्ची
तेज प्रताप के जाने के बाद लोगों ने जब बच्ची से पूछा कि जिन्होंने उसे आईफोन गिफ्ट किया है क्या वह उन्हें जानती है, बच्ची ने बताया कि वह उन्हें नहीं जानती है. लोगों ने बताया कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप हैं. बच्ची ने बताया कि उसे आईफोन चलाना नहीं आता है. लोगों ने उसे आईफोन चलाना सिखाया.