दिल्ली के फार्म हाउस में धूमधाम से तेजस्वी यादव की शादी रशेल से हुई. तेजस्वी की शादी में लालू, राबड़ी, तेजप्रताप और उनकी बहन-बहनोई मौजूद थे. कुछ करीबी दोस्त भी इस शादी में शामिल हुए. धूमधाम से शादी संपन्न हुई.
शादी में शामिल सभी लोगों के बीच बाचतीत हो रही थी. तेजस्वी की सभी बहनें मौजूद थी लेकिन एक बहन समारोह में शामिल नहीं हो सकी. इस बात को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही थी कि सभी बहनें शादी समारोह में मौजूद हैं लेकिन एक बहन गायब है. इसको लेकर लालू परिवार के कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी साफ नहीं किया.
हम नही है पास फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनो के साथ😘🤗 congratulations tutu nd Rachel 😘Wishing you both a lifetime of happiness!🌷🥂 pic.twitter.com/JF567vMqyL
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 9, 2021
सिंगापुर में हैं रोहिनी
दरअसल, तेजस्वी की काफी करीबी बहन रोहिनी आचार्य इस शादी से गायब थीं. लालू परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह बताया कि रोहिनी विदेश में हैं इसलिए शादी में शामिल नहीं हो सकीं. सूत्रों ने यह बताया कि तेजस्वी की शादी का फैसला परिवार ने आनन फानन में लिया और रोहिनी को भी इसकी जानकारी दी गई. रोहिनी अभी सिंगापुर में हैं और तुरंत नहीं आ सकती थीं. कोरोना के चलते रोहिनी शादी में शामिल नहीं हो सकीं.
Lots of love, blessings and happiness for my newly married couple 💕 pic.twitter.com/SFfld1sgFk
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 9, 2021
ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर
गुरुवार सुबह तक सबको यही जानकारी थी सभी बहनें शादी में शामिल होंगी. लेकिन, जब रोहिनी नहीं दिखीं तो चर्चा शुरू हो गई. शादी की रस्म शुरू होने के कुछ देर बाद ही रोहिनी ने ट्विटर पर तेजस्वी की शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल लाइन लिखी. रोहिनी ने लिखा कि हम पास नहीं हैं फिर भी मेरा आशीर्वाद दोनों के साथ है. टुटु और रशेल को बधाई. दोनों ताउम्र खुश रहें. थोड़ी देर बाद रोहिनी ने तेजस्वी और रशेल की शादी की तीन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा-"नवविवाहित जोड़े को ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और खुशियां".