Tejashwi Yadav Marriage Updates: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है. 6 साल पुरानी दोस्ती शादी में बदल चुकी है. रशेल अब तेजस्वी(Tejashwi Yadav And Alexis ) की हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम में लालू परिवार के अलावा बेहद करीबी लोग शामिल हुए. शादी से पहले सगाई हुई. इसके बाद पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हिंदू धर्म के साथ विवाह संपन्न कराया शादी में तेजस्वी की बहन-बहनोई, तेज प्रताप, लालू और राबड़ी मौजूद रहे. तेजस्वी और एलेक्सिस ने लालू-राबड़ी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.
पहले यह चर्चा चल रही थी कि गुरुवार को तेजस्वी की सगाई होने वाली है. इसके बाद तेजस्वी दो महीने का ब्रेक चाहते हैं. लेकिन, अचानक कार्यक्रम बदला. पहले तेजस्वी की सगाई हुई और फिर तुरंत शादी हो गई. चट मंगनी पट ब्याह.
हम नही है पास फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनो के साथ😘🤗 congratulations tutu nd Rachel 😘Wishing you both a lifetime of happiness!🌷🥂 pic.twitter.com/JF567vMqyL
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 9, 2021
तेजस्वी की बहन रोहिनी आचार्या ने भाई की शादी की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. रोहिनी ने लिखा कि हम पास नहीं हैं. फिर भी मेरा आशीर्वाद दोनों के साथ है. पहले यह चर्चा थी कि तेजस्वी की सारी बहनें शादी में शामिल होंगी लेकिन, अचानक यह जानकारी मिली की रोहिनी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी.
शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
तेजस्वी यादव की शादी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सैनिक फार्म जहां तेजस्वी की शादी संपन्न हुई, वहां हर गेट पर काफी सख्ती थी. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. हर गाड़ी की चेकिंग और अंदर आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही थी. शादी स्थल पर 100 से ज्यादा बाउंसर्स तैनात किए गए थे. बाउंसर्स को सख्त निर्देश दिए गए थे कि किसी भी मीडियाकर्मी को वेन्यू के आसपास नहीं आने दिया जाए.
6 साल से दोस्त हैं तेजस्वी और रशेल
पहले यह खबर चल रही है कि तेजस्वी की हमसफर बनने जा रही रशेल उनकी बचपन की दोस्त हैं. दोनों ने डीपीएस में साथ पढ़ाई की है. लेकिन बाद में यह जानकारी सामने आई कि तेजस्वी और रशेल से दोस्ती 6 साल पुरानी है. रशेल दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रहती हैं. रशेल एयर होस्टेस भी रह चुकी हैं.
रशेल से तेजस्वी की शादी नहीं कराना चाहते थे लालू!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी ने जब यह बात लालू यादव के बताई कि वे रशेल से शादी करना चाहते हैं तो वे काफी नाराज हुए. दरअसल, रशेल ईसाई परिवार से आती हैं. लालू किसी भी हाल में रशेल से तेजस्वी की शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन, तेजस्वी इस जिद पर अड़े थे कि वे रशेल से ही शादी करेंगे. जब यह बात हो रही थी तब वहां पर राजद के एक सीनियर नेता भी मौजूद थे. बताया गया कि उस वक्त लालू का पारा अचानक चढ़ गया था. वे इस शादी के पक्ष में कतई नहीं थे. बाद में जब पूरे परिवार को इसकी जानकारी मिली तो कोई तेजस्वी के साथ खड़ा नहीं था.
अचानक क्यों मान गए लालू?
करीबी सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों लालू परिवार में इसको लेकर काफी तल्खी भी थी. तेजस्वी काफी गुस्से में थे और वे मंगलवार को पटना लौटने वाले थे. इस बीच पूरा परिवार एक जगह बैठा और सभी को तेजस्वी की मांग के आगे झुकना पड़ा.
तेजस्वी की जिद के सामने लालू के झुकने की वजह यह बताई जा रही कि वे जानते हैं कि तेजस्वी ही पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं. तेजस्वी की नाराजगी कहीं पार्टी पर भारी न पड़ जाए. अपनी राजनीतिक विरासत को बचाए रखने के लिए लालू तेजस्वी की जिद के सामने झुक गए. एक बार लालू ने हामी भर दी तो पूरे परिवार को सहमति देनी पड़ी. लेकिन, इस बात की चर्चा बहुत है कि लालू इस शादी से थोड़े नाराज जरूर हैं.