scorecardresearch

Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले हफ्ते चढ़ेगा मौसम का पारा, UP, Rajasthan समेत बाकी राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से ज्यादा होने वाला है और लू का असर भी काफी देखने को मिलेगा.

noticeable rise in temperatures across northwest India noticeable rise in temperatures across northwest India
हाइलाइट्स
  • तापमान सामान्य से ज्यादा होने वाला है

  • लू का असर भी काफी देखने को मिलेगा

अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. ममार्च महीने में वाराणसी में तापमान 40 डिग्री तक जा पहुंचा था लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पछुआ हवाओं के कारण थोड़ी राहत जरूर है. जिसकी वजह से इन दिनों दिन का तापमान लगभग 38 डिग्री तो रात का 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला जा रहा है.

तापमान सामान्य से ज्यादा
दिन और रात के तापमान में लगभग 22 डिग्री सेल्सियस का फर्क नजर आ रहा है. लेकिन IMD की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से ज्यादा होने वाला है और लू का असर भी काफी देखने को मिलेगा.

बचाव के लिए लोग पी रहे नींबू पानी
वाराणसी में अभी से लोगों का दिन में चलना मुश्किल हो गया है. जो मजबूरी में निकल भी रहे हैं वह समय-समय पर पेय पदार्थ और फलों की दुकान पर रुककर उनका सेवन कर रहे हैं. लोगों की मानें तो इस बार गर्मी बहुत भीषण पड़ने वाली है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. जिससे बचाव के लिए वे नींबू पानी, आम का पन्ना और फलों पर ज्यादा निर्भर रह रहे हैं. इसके अलावा लोग अपने कपड़े ढककर भी चल रहे हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

गुजरात में भी पड़ेगी जमकर गर्मी
इधर गुजरात में इस बार आसमान से आग बरसने वाली है यह भविष्यवाणी मौसम ने की है. आने वाले तीन महीनों में गर्मी के रूप में आग बरसेगी गुजरात के सूरत में गर्मी का पारा अभी 39 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं पहुंचा है. गर्मी से बचने के लिए अभी से लोग कुछ अलग अलग तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में भी सताएगी गर्मी
2 अप्रैल से उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली एनसीआर में गर्मी की शुरुआत हो जाएगी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 2 अप्रैल को आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है, और दिन का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की वृद्धि का अनुमान है.

हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि आम लोगों पर भीषण गर्मी का असर ना पड़े. लोगों को दोपहर 12-3 बजे के बीच धूप में निकलने से परहेज करने को कहा गया है. लोगों को चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स के इस्तेमाल से बचने को कहा गया है, क्योंकि इनसे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. सफर के दौरान लोग पीने का पानी साथ रखें. प्यास ना लगने पर भी पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो. धूप से बचाव के उपाय करें, सिर और चेहरे को ढक कर रखें. नंगे पैर सफर ना करें. बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास ध्यान रखना चाहिए.