
हाल ही में 50 करोड़ का कुत्ता खरीद ने की खबर ने चारों और खलबली सी मचा दी थी. दरअसल इस कुत्ते को बेंगलुरु के सतीश नामक युवक ने खरीदा था. और यह एक खास प्रजाति का कुत्ता भी था. लेकिन अब सतीश दोबारा सुर्खियों में आ गए. अगर आप सोच रहे हैं कि शायद उन्होंने और महंगा कुत्ता खरीदा है तो बिलकुल गलत सोच रहे हैं. दरअसल उनके घर पर ED ने छापा मार दिया है. चलिए बताते है पूरा मामला.
क्यों पड़ा ED का छापा
दरअसल उनका खरीदा हुआ कुत्ता एक विदेशी नस्ल का है. जिसके लिए उन्होंने एक मोटी रकम चुकाई है. और इसी रकम ने नकेल डालने का काम किया है. ED को इस बात की जानने की दिलचस्पी जाग चुकी है कि आखिर सतीश ने इस रकम का भुगतान किस तरह किया है. ED ने यह छापा FEMA कानून के तहत मारा है.
क्या हाथ लगा ED के
ED ने सतीश के घर छापा मारा और उनके एकाउंट्स का खंगालना शुरू किया. लेकिन ED को यह बात काफी हैरान कर गई की उनके खातों में 50 करोड़ की रकम का कोई ट्रांजेक्शन नहीं पाया गया. इसके बाद ED का शक और भी ज्यादा गहराने लगा. ईडी को शक है कि शायद इस रकम का भुगतान हवाला के जरिए किया गया होगा.
यहां तक की जब ईडी ने सतीश को कुत्ता दिखाने की बात कही तो. सतीश ने बात तो घुमाफिरा दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुत्ता अपने किसी दोस्त के पास छोड़ा हुआ है. ईडी को तो यह भी शक है कि सतीश के पास पैसे नहीं है. साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है. ऐसे में वह इतना महंगा कुत्ता कैसे खरीद पाया.
कुत्ते के ऊपर पर हुआ शक
जिस कुत्ते की नस्ल को लेकर काफी चर्चा हुई. जिसे 50 करोड़ की रकम से खरीदा गया है. उसकी नस्ल पर भी शक किया जा रहा है. जहां तक अभी यह बात थी कि वह विदेशी कुत्ता है. अब कहा जा रहा है कि वह देसी नस्ल का कुत्ता हो सकता है. इसको लेकर भी सतीश के साथ पूछताछ की जा रही है.