scorecardresearch

पंजाब के फिरोजपुर में किसानों का 'रेल-रोको' आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द... देखें पूरी लिस्ट

पंजाब के फिरोजपुर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (KMSC) के बैनर तले किसान पंजाब सरकार से कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने और उन परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर 'रेल-रोको' विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे
हाइलाइट्स
  • पंजाब के फिरोजपुर में कर्ज माफी को लेकर आंदोलन

  • भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द

कर्जमाफी और अन्य मांगों को लेकर पंजाब के अलग-अलग इलाकों में किसान आंदोलन जारी है. ऐसे में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. भारतीय रेलवे के अनुसार यहां चल रहे किसान आंदोलन के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 

क्या है किसानों की मांग ?

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (KMSC) के बैनर तले किसान पंजाब सरकार से कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने और उन परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर 'रेल-रोको' विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके सदस्यों की मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई थी. 

किसानों ने सोमवार से अमृतसर-जालंधर रेलवे सेक्शन के जंडियाला, जालंधर-पठानकोट सेक्शन के टांडा, अमृतसर-खेमकरण सेक्शन के तरनतारन और बठिंडा-फिरोजपुर रेलवे सेक्शन के फिरोजपुर में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. 

26 दिसंबर को रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  1. ट्रेन संख्या - 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 26 दिसंबर को रद्द रहेगी. 
  2. ट्रेन संख्या - 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 14729, रेवाड़ी-फाजिल्का ट्रेन 26 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा ट्रेन 26 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना ट्रेन 26 दिसंबर को रद्द रहेगी.
  6.  
  7. गाड़ी संख्या 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर ट्रेन 26 दिसंबर को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट 

  1. ट्रेन संख्या - 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 दिसंबर, 2021 को धूरी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
  2. ट्रेन संख्या - 12903 मुंबई सेंट्रल - अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल 25 दिसंबर, 2021 को लुधियाना जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.
  3. ट्रेन संख्या - 12925 बांद्रा टर्मिनस - अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 25 दिसंबर, 2021 को लुधियाना जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.
  4. ट्रेन नंबर - 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 दिसंबर 2021 को भटिंडा में शॉर्ट टर्मिनेट हुई.
  5. ट्रेन संख्या - 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 25 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.
  6. ट्रेन संख्या - 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - डॉ अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. 

कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव 

  1. ट्रेन संख्या - 19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 दिसंबर 2021 को भटिंडा से चलेगी. 
  2. ट्रेन संख्या - 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 2021 को चंडीगढ़ से शुरू होगी. 
  3. ट्रेन संख्या - 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 2021 को धूरी जंक्शन से चलेगी. 
  4. ट्रेन नंबर - 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल 26 दिसंबर, 2021 को लुधियाना से शुरू होगी. 
  5. ट्रेन संख्या - 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - जामनगर एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली से शुरू होगी. 
  6. ट्रेन संख्या - 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस 27 दिसंबर 2021 को अम्बाला से चलेगी.

ये भी पढ़ें: