टाइम मैगजीन (Time Magazine) की 2024 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में अलग-अलग क्षेत्र से आए कई भारतीयों को शामिल किया गया है. इस लिस्टिंग में दुनिया भर से उन लोगों को जगह दी जाती है जिन्होंने ग्लोबल प्रभाव छोड़ा है. इस लिस्ट में आर्टिस्ट,बिजनेस लीडर्स,अभिनेता, एथलीट, प्रोफेसर, वैज्ञानिक और राजनेता शामिल हैं जिन्होंने अपने काम से महत्वपूर्ण छाप छोड़ी है.
इस लिस्ट में विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्या नडेला, ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेता देव पटेल भी उन भारतीयों में शामिल हैं जिन्हें टाइम मैगजीन में जगह मिली है. इसके अलावा येल विश्वविद्यालय में भारतीय प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन (Priyamvada Natarajan) का भी नाम है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
1. प्रियंवदा नटराजन अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स की प्रोफेसर हैं. वह खगोल विज्ञान विभाग की अध्यक्ष हैं और महिला संकाय फोरम की अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा नटराजन येल में विज्ञान और मानविकी में येल के प्रमुख अंतर-विषयक फ्रेंक कार्यक्रम की निदेशक भी हैं.
2. नटराजन ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में भौतिकी और गणित में स्नातक की डिग्री हासिल करने से पहले दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने एमआईटी के विज्ञान,प्रौद्योगिकी और समाज कार्यक्रम में विज्ञान के इतिहास और दर्शनशास्त्र में स्नातक भी किया. बाद में उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के खगोल विज्ञान संस्थान से अपनी पीएचडी पूरी की. इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित आइजैक न्यूटन छात्रवृति भी प्राप्त की और ट्रिनिटी कॉलेज की फेलो भी रहीं.
3. नटराजन का शोध सुपरमैसिव ब्लैक होल के अध्ययन पर आधारित है,जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करता है कि समय के साथ वे कैसे बनते हैं, बढ़ते हैं और अपने परिवेश को कैसे प्रभावित करते हैं. वह यह समझने के लिए सिमुलेशन और मॉडल का उपयोग करती है कि ब्लैक होल अपनी होस्ट ग्लैक्सी और बड़े ब्रह्मांड के साथ कैसे बातचीत करते हैं. उनका लक्ष्य ब्लैक होल के विकास में शामिल बुनियादी प्रक्रियाओं की खोज करना और विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके यह अनुमान लगाना है कि हम उनसे क्या देख सकते हैं.
4. साल 2022 में नटराजन को लिबर्टी साइंस सेंटर के जीनियस अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी (APS), अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज, अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस (AAAS), गुगेनहेम फाउंडेशन (Guggenheim Foundation) और रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट जैसे कई संस्थानों से फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया है.
5. नटराजन 'मैपिंग द हेवेन्स: द रेडिकल साइंटिफिक आइडियाज दैट रिवील द कॉसमॉस' की लेखिका हैं, जो 2016 में सामने आई थी.
कह सकते हैं कि नटराजन का ओवरऑल काम 'अदृश्य ब्रह्मांड' का नक्शा बनाना है. वह ब्लैक होल और ब्रह्मांड के शुरुआती चरणों में आकाशगंगाओं के निर्माण और विकास के साथ उनके संबंधों को उजागर करती हैं.