
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने Time Use Survey 2024 (जनवरी-दिसंबर) जारी किया है. समय उपयोग सर्वेक्षण या टाइम यूज सर्वे अगल-अगल एक्टिविटीज पर जनसंख्या द्वारा खर्च किए जा रहे समय को मापता है. इस सर्वे में भारतीयों के बारे में कई तरह की बातें निकलकर सामने आई हैं. मंत्रालय का कहना है कि सर्वेक्षण का प्राथमिक उद्देश्य सैलरी मिलने वाली और बिना वेतन वाली गतिविधियों में पुरुषों और महिलाओं की भागीदारी को मापना है. बिना वेतन के घरेलू कामों में महिलाएं रोजाना पुरुषों की तुलना में काफी ज्यादा समय बिताती हैं.
घरेलू कामों में महिलाएं देती हैं ज्यादा समय
जैसे कि इस सर्वे से पता चला है कि घरेलू कामों में महिलाएं पुरुषों से 201 मिनट ज्यादा यानी 3 घंटे 21 मिनट ज्यादा समय देती हैं. जहां, पुरुष एक दिन में घरेलू कामों के लिए सिर्फ 88 मिनट देते हैं तो वहीं महिलाएं 289 मिनट काम करती हैं और इस काम की उन्हें कोई सैलरी भी नहीं मिलती.
इसी तरह, बिना किसी वेतन के महिलाएं परिवार की देखभाल में रोजाना 137 मिनट देती हैं तो वहीं, पुरुष सिर्फ 75 मिनट का समय देते हैं. इस तरह के बिना वेतन वाले काम में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 15-59 वर्ष की आयु की महिलाओं की है. इन आंकड़ों के आधार पर मंत्रालय का कहना है कि यह भारतीय सामाजिक ताने-बाने की पुष्टि करता है जिसमें घर के सदस्यों की देखभाल की ज्यादातर जिम्मेदारियां महिलाएं उठाती हैं.
रोजगार में पुरुष करते हैं ज्यादा समय खर्च
बात अगर रोजगार और इससे जुड़ी एकटिविटीज की करें तो पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में 132 मिनट ज्यादा खर्च करते हैं. एक दिन में महिलाएं जॉब पर सामान्यत 341 मिनट तो पुरुषों 473 मिनट खर्च करते हैं. वहीं, बिना वेतन के वॉलंटियरिंग, ट्रेनिंग और दूसरी एक्टिविटीज में भी पुरुषों ज्यादा समय देते हैं. इस तरह के कामों में पुरुष हर रोज 139 मिनट तो महिलाएं 108 मिनट खर्च करती हैं.
वहीं, अगर कुछ सीखने की बात है तो इस तरह की लर्निंग एक्टिविटीज में पुरुष 415 मिनट और महिलाएं 413 मिनट बिताती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों ने सीखने की गतिविधियों में प्रतिदिन लगभग 413 मिनट बिताए. 2024 में उनकी भागीदारी की दर 89.3 प्रतिशत थी.
ऑफिस में अब जाता है ज्यादा समय
रोजगार या जॉब से संबंधित गतिविधियों में लोग अब ज्यादा समय बिताते हैं. जैसे साल 2019 तक महिलाएं हर दिन 333 मिनट का समय अपनी जॉब को दे रही थीं और पुरुष हर दिन 459 मिनट बिताते थे. लेकिन 2024 में महिलाओं के लिए समय बढ़कर 341 मिनट हो गया, जबकि पुरुषों के लिए यह 473 मिनट हो गया.
खुद की देखभाल के समय में आई कमी
6 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग एक दिन में 708 मिनट खुद की देखभाल और मेंटेनेंस एक्टिविटीज पर खर्च करते है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस आयु वर्ग की महिलाएं ऐसी गतिविधियों में 706 मिनट, जबकि पुरुषों 710 मिनट बिताते हैं. हालांकि, यह समय पहले से कम हुआ है क्योंकि 2019 में पुरुष हर रोज 729 मिनट और महिलाएं 723 मिनट खुद की देखभाल में लगाती थीं.
इस सर्वे में 1,39,487 घरों (ग्रामीण: 83,247 और शहरी: 56,240) के 4,54,192 व्यक्तियों को शामिल किया गया. चयनित परिवारों के 6 साल और उससे ज्यादा उम्र के हर एक सदस्य से समय के उपयोग की जानकारी इकट्ठा की गई.