scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 10 नवंबर 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें

बीते कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार की सुबह राहत भरी रही. गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण का स्तर काफी नीचे चला गया.

  • बीते कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार की सुबह राहत भरी रही. गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण का स्तर काफी नीचे चला गया.

  • दिल्ली सरकार ने 13-20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला स्थगित कर दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, 'कल रात से दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ है, प्रदूषण स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है. इस समय तक AQI जो 450+ था वह अब 300 के आसपास पहुंच गया है, जिसमें अभी और सुधार की स्थिति है. दिवाली के बाद फिर से स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा.'

  • यूट्यूबर मनीष कश्यप को मदुरई कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने मनीष कश्यप पर लगाए गए NSA Act को भी रद्द कर दिया है. शुक्रवार को मनीष कश्यप के मामले में मदुरई कोर्ट में फाइनल सुनवाई हुई. हालांकि, मनीष कश्यप पर केस चलता रहेगा.

  • बीजेपी विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया.बता दें नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं की साक्षरता और जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते करते एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से विवाद गहरा गया है.

  • देशभर में 10 नवंबर यानी आज धनतेरस का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी के अलावा बर्तन और कुबेर यंत्र खरीदना शुभ होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं.

  • श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए आमंत्रित किया.

  • भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "..रक्षा हमारे द्विपक्षीय संबंधों का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है. आपकी भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक करीब हैं. विभिन्न उभरती भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद हमें महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता है.''

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान  को 5 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों का टारगेट दिया था, जिसके टीम ने 48वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस हार के बाद अफगानिस्तान की टीम विश्व कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.