
इंडोनेशिया में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के तुबन से 96 किलोमीटर उत्तर में 594 किलोमीटर की गहराई में था. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को कल से बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. आतिशी ने कहा कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास हो गया, लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल उपराज्यपाल ने रखी हुई है. बता दें कि दिल्ली में आप सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मासिक खपत के साथ मुफ्त बिजली प्रदान करती है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी उत्सव के दौरान फुटब्रिज गिरने की खबर है. घटना के दौरान 6 लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस और अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. दुर्घटना में 80-85 लोगों को चोटें आई हैं. 20-25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 2024 में 35 सीटों पर जिताइए. इसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी कि रामनवमी जुलूस पर हमला करे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, गुवाहाटी हाई कोर्ट की 75 वर्ष की ये यात्रा एक ऐसे समय में पूरी हुई है जब देश ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं ये हमारे लिए अब तक के अनुभवों को सहेजने का भी समय है और नए लक्ष्यों के लिए जरूरी बदलावों का भी अवसर है.
उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद और शूटर गुलाम के मारे जाने के बाद माफिया अतीक अहमद ने कबूल कर लिया है कि उसने ही हत्या की साजिश रची थी. अतीक अहमद ने 12 अप्रैल 2023 को पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैंने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची. इस दौरान वह कई बार रोया. उसने कहा- 'अब तो हम मिट्टी में मिल गए हैं. सब मेरी गलती है. असद की कोई गलती नही थी.'
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में 24 घंटे में 61 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. हरियाणा में 24 घंटे में 642 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इस वायरस से संक्रमित मरीज़ों के अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोविड-19 से पॉजिटिव हो गए हैं. बता दें 12 अप्रैल को जयपुर में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कलराज मिश्र ने मंच साझा किया था. कलराज मिश्र फिलहाल क्वारंटीन हैं.
लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में राहुल अपने सामान के साथ बंगले के परिसर से निकलने हुए दिख रहे हैं. राहुल को उनकी 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था.