scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 27 नवंबर 2023 सोमवार की बड़ी खबरें

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है. करीब 9 मीटर की मैन्युअल ड्रिलिंग जल्द शुरू हो सकती है. इसमें अब तक 31 मीटर खुदाई हो चुकी है. इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया है. ये लोग हाथ से खुदाई करेंगे.

  • ओडिशा के पूर्व आईएएस अधिकारी और 5टी और नबीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष वी.के. पांडियन CM नवीन पटनायक की मौजूदगी में BJD पार्टी में शामिल हो गए हैं. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से पहले वीके पांडियन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव के तौर पर कार्यरत थे.
     
  • उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है. करीब 9 मीटर की मैन्युअल ड्रिलिंग जल्द शुरू हो सकती है. इसमें अब तक 31 मीटर खुदाई हो चुकी है. इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया है. ये लोग हाथ से खुदाई करेंगे.
     
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर भी राजधानी में कई जगहों पर मानकों से अधिक बना हुआ है.
     
  • चीन में एक रहस्यमयी बीमारी पैर पसार रही है. चीन में इस बीमारी के फैलने के बाद भारत सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों जैसे कि बिस्तरों की उपलब्धता, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाओं और टीकों, चिकित्सा ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, परीक्षण किट, ऑक्सीजन संयंत्रों और वेंटिलेटर की कार्यक्षमता आदि की समीक्षा करने की सलाह दी है.
     
  • हार्दिक पंड्या अगले सीजन से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, कैमरून ग्रीन अब आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया है.
     
  • इजराइल ने गाजा में उसकी मंजूरी के बिना 'स्टारलिंक' सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को सक्रिय नहीं करने के लिए एलन मस्क के साथ प्रारंभिक समझौते का एलान किया है.
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 'कार्तिक पूर्णिमा' और 'देव दीपावली' के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. 
     
  • नोएडा पुलिस ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षिक संस्थान में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 शातिर ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम को इनके पास से भारी मात्रा में देशी विदेशी ड्रग्स बरामद हुआ है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 25 लाख रुपये है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.
     
  • बिहार में पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 65% करने को चुनौती देते हुए पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है.