scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 30 अक्टूबर 2023 सोमवार की बड़ी खबरें

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि तीन महीनों में अगर ट्रायल की रफ्तार धीमी रही तो सिसोदिया फिर जमानत की अर्जी लगा सकते हैं. आठ महीने पहले 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

  • दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. हालांकि कोर्ट ने कहा है कि तीन महीनों में अगर ट्रायल की रफ्तार धीमी रही तो सिसोदिया फिर जमानत की अर्जी लगा सकते हैं. आठ महीने पहले 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

  • आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्हें 2 नवंबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. केजरीवाल से ईडी दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी. इससे पहले सीएम केजरीवाल को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है. 

  • कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे के भीतर दूसरे आतंकी हमले को अंजाम दिया है. आतंकवादियों ने तुमची नौपोरा इलाके में एक मजदूर को गोली मार दी, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने महेसाणा में 5800 करोड़ रुपए की लगात से तैयार हुए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. यहां उन्होंने अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र स्पीकर से अजित पवार गुट के नेतृत्व वाले विधायकों के एक समूह के खिलाफ शरद पवार के नेतृत्व वाले NCP समूह की अयोग्यता याचिकाओं पर 31 जनवरी, 2024 तक फैसला करने को कहा है.

  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की.  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,  "इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है. परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करती है. सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी. इस संबंध में सरकार परिवारों के साथ निकटता से समन्वय बनाएगी." बता दें, कतर की एक अदालत ने 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है. 

  • वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 242 रन बनाकर श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी हरा चुकी है.  

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हार्ट अटैक को लेकर एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि, वो लोग जो कोरोना के दौरान गंभीर रूप से कोविड 19 संक्रमण का शिकार बने थे, उन्हें ज्यादा शारीरिक मेहनत नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोगों को दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो साल तक हैवी वर्क आउट से बचना चाहिए.

  • CPI(M) ने राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं.

  • केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन धमाकों में 12 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan का कहना है कि धार्मिक सभा में हुए विस्फोटों की जांच चल रही है. उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और संयम और एकता के साथ इसका सामना करने का आग्रह किया है.

  • वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में उथल पुथल मची है. पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान की टीम अभी तक अपने 6 में से 4 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ छठे पायदान पर है.