scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 1 जून 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने गुरुवार को भारत में रूपईडीहा और नेपाल में नेपालगंज में एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. दोनों नेताओं ने बिहार के बथनाहा से नेपाल में कस्टम यार्ड के लिए कार्गो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई.

PM Modi With Nepal PM PM Modi With Nepal PM

 

  • कर्नाटक के चामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया. हालांकि, एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से पहले दोनों पायलटों ने खुद को विमान से सुरक्षित बाहर निकल लिया. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने गुरुवार को भारत में रूपईडीहा और नेपाल में नेपालगंज में एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया. दोनों नेताओं ने बिहार के बथनाहा से नेपाल में कस्टम यार्ड के लिए कार्गो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. नेपाल के प्रधानमंत्री बुधवार को अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी (सीपीएन-माओवादी) के 68 साल के नेता प्रचंड के दिसंबर 2022 में पीएम बनने के बाद ये पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है.

  • हाल में हिंसा का शिकार हुए मणिपुर के पुलिस प्रमुख पी डोंगल को DGP के पद से हटा दिया गया है और आईपीएस अफसर राजीव सिंह को मणिपुर पुलिस की कमान सौंपी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया है, उन्हें राहत और पुनर्वास पैकेज दिया गया है. उन्हें मणिपुर सरकार पांच लाख रुपये और केंद्र सरकार पांच लाख रुपये देगी. अमित शाह ने कहा कि हिंसा की असली वजह जानने के लिए निष्पक्ष जांच की जाएगी.

  • बिहार सरकार ने शराब की ढुलाई करते पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना कम करने के लिए अपने शराब कानून में एक नए संशोधन को मंजूरी दे दी है. नए कानून के अनुसार, जुर्माना राशि वाहन के बीमा कवर का 10% होगी, जो अधिकतम 5 लाख रुपये तक होगी, जबकि पहले यह 50% आवश्यक थी. शराबबंदी कानून के तहत पकड़ी गई गाड़ी से बिहार के सभी थाना परिसर भरे हुए हैं इसे ही कम करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

  • आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. 5 जून तक बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लू की स्थिति रहने की संभावना है. 2 और 3 जून को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हीटवेव का कहर जारी रहेगा.

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है. समिति ने कहा कि यह कार्रवाई काफी चिंताजनक है और भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

  • दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने साहिल को आज कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब तक की जांच में मर्डर की वजह लव ट्रायंगल सामने आई है.

  • कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये का रह गया है. तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 83.50 रुपये की कटौती की है. घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश होगी जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान जैसे आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. 36 साल में पहली बार इस साल मई में दिल्ली में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज किया गया. इस बार अधिक बारिश के साथ अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मौसम में हर साल बदलाव होता है. अगर पिछले साल की तुलना करें तो मार्च का मौसम गर्म था. इस साल फरवरी गर्म था लेकिन इस साल मार्च से ठंडा मौसम शुरू हुआ. इन सबका प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ है. इस प्री-मानसून सीजन में कुल 184.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 186 प्रतिशत ज्यादा है.

  • बीजेपी सांसद और WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दोहराया कि अगर पहलवानों के लगाए गए आरोपों में वो दोषी साबित होते हैं तो वह खुद  फांसी पर लटक जाएंगे. गोंडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पहलवान समय-समय पर अपनी मांग बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले इनकी कुछ डिमांड थी, बाद में उनकी कुछ डिमांड हुई. लगातार वे अपनी शर्तों को, अपनी भाषा को बदलने का काम कर रहे हैं. अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा, किसी को कहना नहीं पड़ेगा. आज भी मैं उसी पुरानी बात पर कायम हूं. पहलवान, महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

  • हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को गुरुग्राम के महेंद्रवाड़ा से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी अपहरण और लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे. आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, सात पुलिस की वर्दी और 20 जिंदा कारतूस मिले हैं. भोंडसी में जब इन्हें पकड़ा गया तो 10 में सात आरोपी पुलिस की वर्दी में थे.

  • वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस साल मई में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा. मंत्रालय ने बताया कि मई में सकल जीएसटी राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) रहा है. पिछले साल मई में जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.

  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के CEO कासी विश्वनाथन ने गुरुवार को बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सर्जरी सफल रही है. वह रिकवर कर रहे हैं. धोनी IPL 2023 के पहले ही मैच में चोटिल हुए थे. इसके बाद से धोनी इस पूरे IPL सीजन में घुटने के चोट से जूझते हुए ही खेले हैं. उन्होंने जख्मी होने के बाद भी बिल्कुल हार नहीं मानी. गुजरात की टीम को हराकर IPL 2023 चैम्पियन बनने के बाद धोनी ने अस्पताल में अपनी जांच कराई, जहां उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई थी.

  • भारत ने गुरुवार को अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -1 को उड़ीसा के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से लॉन्च किया गया. अग्नि -1 में सटीक मार करने की क्षमता है. ट्रेनिंग लॉन्च तय किए गए हर मानकों पर खरा उतरा है.