scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 4 मई 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी चन्द्रन की बेंच ने ये फैसला सुनाया.

Nitish Kumar Nitish Kumar

 

  • एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना के मारे जाने की खबर है. दुजाना के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और उगाही जैसे संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं. दिल्ली और यूपी की पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. 

  • बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,962 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 36,244 रह गए हैं. मौजूदा समय में कोविड-19 के एक्टिव केस का आंकड़ा 40 हजार के नीचे आ गया है, जो कि राहत वाली बात है. 

  • फिल्म द केरल स्टोरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने द केरल स्टोरी फिल्म पर रोक लगाने से इनकार किया है. फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह का आदेश देने से इंकार किया, जल्द सुनवाई की मांग भी सीजेआई की पीठ ने नकार दी.

  • NCP कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान NCP प्रमुख शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

  • बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी चन्द्रन की बेंच ने ये फैसला सुनाया. इस मामले में अगली 3 जुलाई को होगी. हाईकोर्ट ने कहा कि अब तक जो डेटा कलेक्ट हुआ है, उसे नष्ट नहीं किया जाए.

  • सुप्रीम कोर्ट ने रेसलर्स के केस को अपने पास से बंद कर दिया और हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पहलवानों की याचिका FIR को लेकर थी वो दर्ज हो चुकी है बाकी की मांगों के लिए निचली अदालत का रुख करें.

  • रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. रूस ने खारसेन और कीव पर हमला किया है. दो दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. ऐसे में रूस की ओर से किए गए इन हमलों को बदले के तौर पर देखा जा रहा है. 

  • जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर का मलबा चिनाब नदी में मिला है. सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं.

  • यूपी के प्राइवेट स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. SC ने इलाहाबाद HC के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें HC ने कोरोना काल में छात्रों से ली गई पूरी फीस का 15% हिस्सा वापस करने या भविष्य में एडजस्ट करने का निर्देश दिया था. लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की ओर से SC में दायर याचिका में कहा गया था कि इलाहाबाद HC ने बिना उनका पक्ष सुने ये आदेश पास किया था.

  • पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गुरुवार दोपहर को गोवा पहुंचे. गोवा में 4 और 5 मई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक होने जा रही है. इसी बैठक में शामिल होने के लिए वे गोवा पहुंचे हैं.