scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 13 जून 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की 5.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था.

  • दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की 5.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था. 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है.

  • हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे और हम की ओर से नीतीश सरकार में शामिल इकलौते मंत्री संतोष सुमन उर्फ संतोष मांझी ने इस्तीफा दे दिया है. वे बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. 

  • बिपरजॉय उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. 15 जून तक बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ, मांडवी और पाकिस्तान के कराची तक पहुंच जाएगा. भारतीय तटरक्षक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. चक्रवात बिपरजॉय 6 जून 2023 को अरब सागर में उठा था. शुरुआत में ये कराची की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन अब रास्ता बदलकर गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. आईएमडी ने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक रोज़गार मेले में वर्चुअल माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त सदस्यों को 70,126 नियुक्ति पत्र बांटे. केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति पत्र बांटे गए. इस दौरान पीएम ने कहा, "जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं आपके सामने अगले 25-वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है."

  • जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

  • भारत में पहली बार किसी शेयर की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा हुई है. बीएसई पर एमआरएफ का शेयर 1.37% चढ़कर 52 हफ्तों के नए हाई लेवल 100,300 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. भारत में एमआरएफ उच्चतम मूल्य टैग वाले शेयरों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है.

  • एक्टर ट्रीट विलियम्स का अमेरिका के वरमोंट में बाइक एक्सीडेंट में निधन हो गया है. वह 71 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, एसयूवी सवार शख्स ने एक पार्किंग में बाएं मुड़ने का इंडिकेटर दिया और दूसरी ओर मुड़ गया जिससे सामने से आ रही विलियम्स की मोटरसाइकल उससे टकरा गई.

  • मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने गुजरात के बेस्ट बेकरी मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी हर्षद रावजी भाई सोलंकी और मफत मणिलाल गोहिल को बरी कर दिया. बेस्ट बेकरी कांड 2002 में हुआ था.

  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट ने शाहनवाज खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. शाहनवाज़ को एक कथित ऑनलाइन गेमिंग और धर्म परिवर्तन रैकेट में गिरफ़्तार किया गया है.