scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 4 जुलाई 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया. इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल हुए. यह बैठक ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हो रही है, जब पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के रिश्ते तनावपूर्ण हैं और यूरोप में युद्ध छिड़ा हुआ है. 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको सिस्टम है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'टेक्नोलॉजी के माध्यम से मैं आप सबसे बीच ही हूं. मैं श्री सत्य साईं ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों और सभी भक्तों को आयोजन के लिए बधाई देता हूं.' उद्घाटन समारोह में दुनिया भर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और भक्तों ने शिरकत की.

  • भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को चार राज्यों में अपने अध्यक्ष बदलने का एलान किया. बाबूलाल मरांडी को झारखंड और सुनील जाखड़  को पंजाब में पार्टी की कमान सौंपी गई है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है. वहीं, एटाला राजेंद्र को तेलंगाना में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

  • मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ का शुभारंभ किया. भोपाल के रविंद्र भवन में सीखो-कमाओ योजना पोर्टल में युवाओं का पंजीयन शुरू किया गया. खुद मुख्यमंत्री ने पोर्टल में एक युवा का पंजीयन करते हुए इसकी शुरुआत की. इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल भी सिखाया जाएगा. इस योजना के तहत 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए सभी युवा इसके पात्र हैं. इसमें काम सीखने के बदले प्रदेश सरकार युवाओं को स्टाइपेंड देगी.

  • राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी का मुंबई में नया ऑफिस खुल गया है. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और विधानसभा में विधायक दल के नेता अजित पवार ने मंगलवार को नए कार्यालय का उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर एनसीपी के हजारों कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे. नए कार्यालय में पार्टी के संस्थापक शरद पवार का फोटो भी लगाया गया है.

  • महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी और फिर एक होटल में जा घुसा, जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. यह हादसा मुंबई से 300 किमी दूर स्थित धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास सुबह लगभग 10.45 बजे हुई. ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था. पीड़ितों में कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया.

  • रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के संबंध में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं और अपना बयान दर्ज कराया. अनिल अंबानी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धाराओं के तहत सोमवार को मामले में अपना बयान दर्ज कराया था और उनके इस हफ्ते के आखिर में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि दंपती के खिलाफ जांच विदेश में कथित अघोषित संपत्तियों के कब्जे और धन के लेनदेन से जुड़ी है.

  • सावन के पहले दिन झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना और गंगा जल का अभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी.बिहार के सुल्तानगंज में गंगा में पवित्र स्नान करने के बाद कांवड़िए देवघर के लिए अपनी 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करते हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल के दरबार में विशेष आरती का आयोजन किया गया. इसके अलावा देश के अलग अलग हिस्सों में शिवालयों में सुबह से जल अर्पण के लिए भीड़ उमड़ी. पवित्र सावन महीने के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.

  • 6,500 से अधिक अमरनाथ यात्रियों का पांचवां जत्था मंगलवार तड़के जम्मू शहर से कश्मीर के आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के मार्गों से शुरू हुई. इसके साथ, 30 जून से अब तक कुल 24,162 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी. यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है.

  • दिल्ली पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने NEET परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस पूरे गैंग का सरगना नरेश बिश्नोई दिल्ली एम्स का छात्र है. पुलिस ने गिरोह के सरगना के अलावा संजू यादव, महावीर और जितेंद्र को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये गिरोह बड़े पैमाने पर नीट एग्जाम में दूसरे की जगह अपने कैंडिडेट को बिठाता था. नरेश ने बताया कि उसने जिन छात्रों की परीक्षा दिलवाई थी उसने 7 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था.

  • गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ने मंगलवार को अपना पहला ट्रायल रन पूरा कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. नई वंदे भारत के 4 घंटे से भी कम समय में 270 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. ट्रेन की समय सारिणी की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी और आम जनता को इसके बारे में सूचित किया जाएगा.

  • राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण मंगलवार को दिल्ली आने वाली तीन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया. IGI एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, तीन उड़ानों में से एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया जबकि अन्य दो को अमृतसर भेजा गया. दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण चेन्नई से दिल्ली जाने वाली उड़ान UK836 (MAA-DEL), और मुंबई से दिल्ली (BOM-DEL) की उड़ान UK960 को अमृतसर डायवर्ट कर दिया गया. 

  • बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है. इस दुर्घटना में शाहरुख खान के नाक पर चोट आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद शाहरुख की अमेरिका में सर्जरी हुई है.

  • आईडीएफसी लिमिटेड के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ विलय की योजना को निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ आईडीएफसी लिमिटेड के विलय के लिए शेयर एक्सचेंज रेशियो आईडीएफसी लिमिटेड के 10 रुपये अंकित मूल्य के हर 100 इक्विटी शेयरों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 10 रुपये अंकित मूल्य के 155 इक्विटी शेयर होंगे. प्रस्तावित विलय से बैंक के प्रति शेयर स्टैंडअलोन बुक वैल्यू में 4.9% की बढ़ोतरी होगी.

  • मोदी उपनाम मानहानि मामले में झारखंड उच्च न्यायालय की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत मिली है. अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. अब 16 अगस्त को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.

  • उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट से जुड़े मौलाना उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला उमर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी अब्दुल्ला उमर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. 
    कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं, लिहाजा आरोपी को हिरासत में रखने का कोई आधार नहीं है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी अब्दुल्ला उमर को जमानत देते हुए कई शर्तें रखते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक आरोपी दिल्ली में ही रहेगा.

  • बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की और उनके साथ हाथापाई भी की. आरोप ये भी है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली भी दीं.

  • मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दलित के साथ अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है. आरोपी युवक स्थानीय भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने कर बाद पुलिस ने गंभीर मामले में मामला दर्ज किया है. साथ ही एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी प्रवेश शुक्ला सीधी से विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि प्रवेश शुक्ला दशरथ रावत नामक शख्स के ऊपर पेशाब कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बहरी थाना में मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.   

  • हॉकी इंडिया ने मंगलवार को जर्मनी दौरे और स्पेन में 100वीं एनीवर्सरी स्पेनिश हॉकी फेडरेशन-इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की. टीम का नेतृत्व गोलकीपर सविता करेंगी और उप कप्तान के रूप में दीप ग्रेस एक्का उनकी मदद करेंगी. बिचू देवी खारीबाम टीम में दूसरी गोलकीपर हैं, जबकि दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और सुशीला चानू पुखरंबम डिफेंडर हैं. मिडफील्ड में निशा, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, बलजीत कौर, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के और ज्योति छत्री की एक मजबूत लाइनअप है. फॉरवर्ड लाइन का नेतृत्व अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया करेंगी. उनके साथ लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी और दीपिका भी शामिल होंगी.