TOP HEADLINES OF TODAY: 5 दिसंबर 2023 मंगलवार की बड़ी खबरें
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक टल गई है. INDIA गठबंधन के कुछ नेताओं के बैठक में न आने के चलते बैठक को स्थगित करने का फैसला किया गया. ये बैठक दो हफ्ते बाद शेड्यूल हो सकती है. बता दें, नीतिश कुमार, ममता बनर्जी और अखिलेख यादव ने बैठक में आने के लिए असमर्थता जताई थी.
- नई दिल्ली,
- 05 दिसंबर 2023,
- (Updated 06 दिसंबर 2023, 2:21 PM IST)
- 54 साल के रेवंत रेड्डी तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से रेवंत रेड्डी को अपना नेता चुना है. रेड्डी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रेड्डी इस वक्त तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.
- पीएम नरेंद्र मोदी और केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो की मौजूदगी में भारत और केन्या के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. केन्याई राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. केन्या के किसी राष्ट्रपति की बीते छह सालों में यह पहली भारत यात्रा है.
- बंगाल की खाड़ी से पैदा हुए चक्रवात मिचौंग के आज आंध्र प्रदेश के तट से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग आज दोपहर के बाद कभी भी आंध्र प्रदेश के बापटला से टकरा सकता है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
- विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक टल गई है. INDIA गठबंधन के कुछ नेताओं के बैठक में न आने के चलते बैठक को स्थगित करने का फैसला किया गया. ये बैठक दो हफ्ते बाद शेड्यूल हो सकती है. बता दें, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने बैठक में आने के लिए असमर्थता जताई थी.
- सुप्रीम कोर्ट ने सरोगेसी अधिनियम के नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. ये सिंगल महिलाओं को सरोगेसी से बच्चा पैदा करने से रोकता है. एक अविवाहित महिला ने सरोगेसी कानून में मौजूदा प्रावधानों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
- सलमान खान कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. इस मेगा इवेंट में कमल हासन, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सौरभ गांगुली जैसे बड़े चेहरे भी नजर आएंगे. कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 5 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा.
- यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग वाली NIA की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 14 फरवरी तय की है और यासीन मलिक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने का निर्देश दिया है. NIA ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें मलिक को उम्रकैद की सजा दी गई थी और उसने सजा बढ़ाने की मांग की है.
- प्रवर्तन निदेशालय लॉरेंस बिश्नोई मामले के संबंध में हरियाणा और राजस्थान में लगभग एक दर्जन जगहों पर तलाशी ले रहा है. NIA भी टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर में 7 और जम्मू में एक जगह पर छापेमारी कर रही है.
- जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया. संसद का यह सत्र 22 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसमें 15 बैठकों में करीब 21 बिल पेश किए जाएंगे.
- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.