TOP HEADLINES OF TODAY : 13 अप्रैल 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें
TOP NEWS in Hindi: माफिया अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया. बीएसपी विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पुलिस असद की तलाश कर रही थी. उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
TOP NEWS - नई दिल्ली,
- 13 अप्रैल 2023,
- (Updated 13 अप्रैल 2023, 9:07 PM IST)
- यूपी STF ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मुख्य आरोपी थे और इनके ऊपर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. गुरुवार को झांसी में हुए इस एनकाउंटर के बाद मौके से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
- उमेश पाल हत्या मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज में गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने अतीक अहमद से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी है. अतीक अहमद को बुधवार को अहमदाबाद के साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया था. प्रयागराज पहुंचने में देरी की वजह से उसे बुधवार को अदालत में पेश नहीं किया जा सका था.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रीय रोजगार मेले (Rashtriya Rozgar Mela) में 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. PM मोदी ने इस मौके पर कहा- 'आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. ये राष्ट्रीय रोजगार मेला भी युवाओं के प्रति हमारे कमिटमेंट का प्रमाण है.'
- सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को मुसलमानों के लिए चार फीसदी कोटा खत्म करने के कर्नाटक (Karnataka) सरकार के फैसले को 'त्रुटिपूर्ण' करार दिया. कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक सरकार का फैसला पहली नजर में 'बिल्कुल भ्रामक धारणा' पर आधारित है. कोर्ट 18 अप्रैल को मामले की दोबारा सुनवाई करेगा. कर्नाटक सरकार ने अदालत को भरोसा दिया है कि तब तक कोई एडमिशन या नियुक्तियां नहीं की जाएंगी. हाल में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार ने राज्य में मुसलमानों के चार फीसदी आरक्षण को खत्म करने का फैसला किया था.
- देश में कोरोना (Covid-19) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन की तुलना में कोरोना के मामलों में 30 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. गुरुवार की जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,158 नए केस सामने आए हैं. पिछले 8 महीने में देश में दर्ज ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 44,998 हो गई है. दिल्ली एम्स ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनावी बिगुल फूंका. उन्होंने राज्य के लोगों से उनकी पार्टी में फिर से विश्वास जताने के लिए कहा. 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में प्रियंका ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में आदिवासी त्योहारों, मेलों और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीबीसी इंडिया (BBC India) के खिलाफ विदेशी मुद्रा उल्लंघन को लेकर फेमा (FEMA) के तहत मामला दर्ज किया है. ईडी ने फेमा यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों के तहत दस्तावेज मांगे हैं और कंपनी के कुछ अधिकारियों के बयान दर्ज करने को भी कहा है. सूत्रों ने कहा कि ईडी बीबीसी इंडिया के एफडीआई यानी फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट के कथित उल्लंघन की जांच कर रही है.
- मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अर्जी पर सूरत सेशंस कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 20 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. राहुल गांधी ने 2 साल की सजा पर रोक की मांग की है. उन्होंने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक रैली में मोदी सरनेम को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को सजा के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
- विपक्षी मोर्चे को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को लेफ्ट दलों के नेताओं से मुलाकात की, वहीं अमित शाह से मिलने के बाद जीतनराम मांझी ने कहा कि नीतीश में पीएम बनने के गुण हैं. गुरुवार देर शाम एनसीपी चीफ शरद पवार ने राहुल गांधी से मुलाकात की है.
- व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के संगठन एसआईएएम यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने गुरुवार को कहा कि मार्च 2023 में यात्री वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.7 प्रतिशत बढ़कर दो लाख 92 हजार 30 यूनिट रही. मार्च 2022 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री दो लाख 79 हजार 525 यूनिट थी. SIAM ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12 लाख 90 हजार 553 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11 लाख 98 हजार 825 यूनिट थी.
- मुंबई के कुछ हिस्सों में गुरुवार तड़के बिजली गिरने और आंधी के साथ बेमौसम बारिश हुई. इससे लोगों को शहर में गर्म और उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिली. पूर्वी उपनगरों में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी उपनगरों में रात एक बजे से दो बजे के बीच बिजली गिरने और गरज के साथ भारी बारिश हुई.