scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 20 दिसंबर 2023 बुधवार की बड़ी खबरें

संसद में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला बढ़ता जा रहा है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन कर सांसदों के आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दुख जताया है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस कृत्य को लेकर विपक्षी सांसदों की आलोचना की है.

  • संसद में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला बढ़ता जा रहा है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन कर सांसदों के आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दुख जताया है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस कृत्य को लेकर विपक्षी सांसदों की आलोचना की है.
     
  • संसद की सुरक्षा के मामले पर हंगामा करने के आरोप में अब तक विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं. अब लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी कर इन सांसदों के पार्लियामेंट चैम्बर, लॉबी और गैलरी में आने पर बैन लगा दिया है.
     
  • लोकसभा में बुधवार को अपराधिक न्याय प्रणाली से जुड़े तीन नये विधेयकों को पारित कर दिया गया है. भारतीय न्याय संहिता भारतीय दंड संहिता-1860 की जगह लेगी, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता सीआरपीसी 1973 की जगह लेगी और भारतीय साक्ष्य विधेयक 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेगा.
     
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में मंगलवार COVID-19 के 292 नए सक्रिय मामले और 3 मौतें हुईं. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2041 है.
     
  • वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए.
     
  • जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चन्द्रशेखर के खिलाफ दिल्ली कोर्ट का रुख किया है. जैकलीन फर्नांडिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की धमकी से सुरक्षा की मांग की है.
     
  • तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने उच्च शिक्षा मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से के पोनमुडी को अपने मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.
     
  • टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस A350-900 विमान की खरीद के लिए जापानी कंपनी SMBC से $120 मिलियन का लोन लिया है.
     
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं. केजरीवाल ED की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. ED ने उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था.
     
  • लोकसभा ने बुधवार को दो और विपक्षी सांसदों - थॉमस चाजिकादान और एएम आरिफ को संसद के शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्हें "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए निलंबित किया गया.
  • बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के मामले में अब नई जज सुनवाई करेंगी. मामले की सुनवाई कर रहे जज ACMM हरजीत सिंह जसपाल के दूसरी अदालत में ट्रांसफर होने के बाद अब मामले की सुनवाई नई जज ACMM प्रियंका राजपूत करेंगी. राउज ऐवन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 4 और 6 जनवरी होगी.

  • भारत में कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 19 केस गोवा, महाराष्ट्र और केरल के एक-एक केस हैं.

  • राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान के लिए भारत के दो युवा बैडमिंटन स्टार को चुना गया है.

  • उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ऋषिकेश में हुए चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रवींद्र मैथानी की एकल पीठ में हुई. कोर्ट ने कहा कि यह एक संगीन अपराध है. अभी तक निचली अदालत में जितनी भी गवाही हुई है उनके बयानों में भी इसकी पुष्टि हुई है की घटना के समय इन अभियुक्तियों की मौजूदगी घटनास्थल पर थी.