scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 31 मई 2023 बुधवार की बड़ी खबरें

Top News: महीने से ज़्यादा समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Brij Bhushan Sharan Case Brij Bhushan Sharan Case

 

  • रेसलर्स केस में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार करने लायक सबूत अभी नहीं मिले हैं. 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है. बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाने वाली पहलवान बालिग निकली है. बता दें, एक महीने से ज़्यादा समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

  • देश की आर्थिक वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 6.1 प्रतिशत रही है. इसके साथ, पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत थी. जीडीपी वृद्धि दर 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में चार प्रतिशत रही थी. आंकड़ों के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ये 9.1 प्रतिशत थी.

  • 2000 के नोट बंद करने को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर RBI के फैसले को चुनौती दी गई है.दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील (एसएलपी) दाखिल कर हाईकोर्ट के RBI के नोटिफिकेशन को बरकरार रखने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने नीतिगत मामला बताते हुए हाई कोर्ट में दाखिल याचिका खारिज कर दी थी.

  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के लिए काठमांडू से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दहल प्रचंड ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में भारत की अपनी पहली विदेश यात्रा की घोषणा की थी. इस यात्रा के दौरान, भारत और नेपाल के बीच दो दशक पुरानी संधि की समीक्षा भी होगी.

  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने OTT प्लेटफार्मों पर तंबाकू विरोधी चेतावनी के लिए नए नियमों की अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना OTT प्लेटफार्मों को तंबाकू विरोधी चेतावनी संदेश दिखाने के लिए बाध्य करती है. दिशानिर्देशों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • पंजाब सरकार ने बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर 2 नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया. पंजाब के कैबिनेट मंत्री इंदरवीर सिंह निज्जर ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने करतारपुर सीट से विधायक बलकार सिंह व लंबी सीट से विधायक गुरमीत सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई. गौरतलब है कि पंजाब सरकार में अब कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 16 हो गई है.  इससे पहले जुलाई 2022 में भगवंत मान सरकार ने अपना पहला कैबिनेट विस्तार किया था.

  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने यह भी कहा कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान बिहार और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति रहने की संभावना है.

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास अक्टूबर 2023 में तंजानिया में अपना पहला overseas कैंपस खोलने जा रहा है. जंजीबार में स्थित IIT मद्रास कैंपस में 50 अंडरग्रेजुएट और 20 मास्टर्स छात्रों का नामांकन होगा. इसके अलावा आईआईटी के दो overseas कैंपस अबू धाबी और कुआलालंपुर में हैं.

  • यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार ऑकलैंड द्वीप समूह के पास न्यूजीलैंड के दक्षिणी तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 33 किमी नीचे था. सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.