scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 9 अगस्त 2023 बुधवार की बड़ी खबरें

दूसरे दिन आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत राहुल गांधी ने की है. राहुल ने रूमी के शेर से शुरुआत करते हुए कहा, आज मैं दिमाग से नहीं बोलना चाहता, आज मैं दिल से बोलूंगा. मैं आज आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा. एक-दो गोले जरूर मारूंगा.

  • दूसरे दिन आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत राहुल गांधी ने की है. राहुल ने रूमी के शेर से शुरुआत करते हुए कहा, आज मैं दिमाग से नहीं बोलना चाहता, आज मैं दिल से बोलूंगा. मैं आज आप लोगों पर इतना आक्रमण नहीं करूंगा. एक-दो गोले जरूर मारूंगा. आप रिलेक्स कर सकते हैं. सत्ता पक्ष की तरफ से स्मृति ईरानी जवाब दिया.

  • लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने के गंभीर आरोप लगाए. भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने स्पीकर ओम बिड़ला से से राहुल गांधी की शिकायत की है.

  • महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने कहा कि मंगोलिया, जकार्ता में हुई घटना का ट्रायल भारत में नहीं चल सकता है. CrPc के तहत भी जहां पर घटना हुई है उसी जगह पर उसका ट्रायल होना चहिए. रेप, छेड़छाड़, प्रताड़ित करने को उसी समय होने वाला अपराध माना जाता है. इसको लगातार होने वाला अपराध नहीं माना जाता है.

  • फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में पारित हो गया. इससे पहले यह विधेयक 7 अगस्त को लोकसभा से पारित हुआ था.

  • डॉन 3 में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस कर दिया है. मेकर्स ने 'डॉन 3' का ऑफिशियल टाइटल अनाउंसमेंट का टीजर भी रिलीज किया है. जहां रणवीर सिंह का धमाकेदार लुक भी देखने को मिला है.

  • उत्तराखंड-हिमाचल समेत देश के 7 राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड में सुबह लैंडस्लाइड से 2 बच्चों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.

  • मानहानि के केस में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ सांसद संजय सिंह को पेशी का समन जारी किया है. इसके अनुसार दोनों नेताओं को 11 अगस्त को कोर्ट मे पेश होना है. मेट्रोपॉलिटन कोर्ट की समन के खिलाफ दोनों ने सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर "जीएनसीटीडी (संशोधन) विधेयक, 2023 के खिलाफ मतदान करने में उनकी पार्टी के समर्थन के लिए दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की ओर से आभार व्यक्त किया."

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के मौके पर वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. सांसदों ने 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' और 'तुष्टीकरण भारत छोड़ो' के नारे लगाए.

  • ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत-पाकिस्तान मैच अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. वहीं 12 नवंबर को कोलकाता में होने वाला पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच अब 11 नवंबर को होगा.