scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 17 जनवरी 2024 बुधवार की बड़ी खबरें

gnttv.com | New Delhi | 17 जनवरी 2024, 6:25 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने त्रिशूर जिले में श्री रामास्वामी मंदिर और गुरुवयूर मंदिर में दर्शन और पूजन किया. उन्होंने भारत के बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए 4000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शक्तिकेंद्र प्रभारी सम्मेलन में भी शामिल हुए.

6:25 PM (10 महीने पहले)

पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को बुलाया

Posted by :- Ranjit Singh

ईरान की तरफ से वायु सीमा उल्लंघन किए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने ईरान ने अपने राजदूत को अपने मुल्क बुला लिया लिया है. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है.

6:17 PM (10 महीने पहले)

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के दौरान 2 की मौत, 40 घायल

Posted by :- Ranjit Singh

तमिलनाडु के शिवगंगा में जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 2 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए हैं.

3:39 PM (10 महीने पहले)

MHA ने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

Posted by :- Ranjit Singh

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. नई दिल्ली स्थित इस पब्लिक पॉलिसी रिसर्च संस्थान पर विदेशी फंड लेने के कुछ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.

3:08 PM (10 महीने पहले)

अयोध्या राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में पूजा

Posted by :- Ranjit Singh

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के 'गर्भ गृह' में पूजा की. पुजारी सुनील दास ने कहा, 'अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा.'

Advertisement
2:39 PM (10 महीने पहले)

CM खट्टर ने गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में प्रार्थना की

Posted by :- Ranjit Singh

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर अंबाला के पास गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में प्रार्थना की. सीएम खट्टर ने इस मौके पर कहा, 'आज गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती है. यह पूरी दुनिया में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लखनौर साहिब गुरु गोबिंद सिंह जी का ननिहाल है. इस अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं.'

2:28 PM (10 महीने पहले)

आयुष्मान योजना से एक लाख करोड़ रुपए की बचत हुई: पीएम मोदी

Posted by :- Ranjit Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में कहा, 'आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलने से देश के लोगों को एक लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है, जन औषधि केंद्रों से 80% छूट पर दवाई लेने से देश के लोगों के 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक बचे हैं.'

2:16 PM (10 महीने पहले)

राजा दशरथ के पुत्रों से जुड़े हैं केरल के 4 मंदिर: पीएम मोदी

Posted by :- Ranjit Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में कहा, 'कुछ ही दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का लोकार्पण करते हुए मैंने केरल में स्थित रामायण से जुड़े 4 पवित्र मंदिरों की बात की थी. केरल के बाहर बहुत लोग नहीं जानते कि ये मंदिर राजा दशरथ के पुत्रों से जुड़े हैं. ये सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले ही मुझे श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला.'

6:13 PM (10 महीने पहले)

केरल के कोच्चि में पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Ranjit Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए 4000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया.