दिल्ली में अब लोगों को जल्द ही ट्रैफिक की परेशानी से छुटकारा मिलने जा रहा है. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली(ITMS)की योजना बनाई है.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला नया सिस्टम एम्बुलेंस और दमकल जैसे आपातकालीन वाहनों को पहले जाने की जगह देगा. यह योजना राजधानी में भीड़भाड़ को कम करने और तेज वाहनों की आवाजाही पर काबू पाने के लिए बनाई गई है.
पुलिस मुख्यालय में बनाया जाएगा कमांड सेंटर
इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संचालन को संभालने और प्रोग्रामिंग की निगरानी के लिए एक कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा. यातायात पुलिस के अनुसार, परियोजना का उद्देश्य सभी ट्रैफिक सिग्नल को सिंक्रनाइज़ करना और सिग्नल लाइट को स्वचालित रूप से कंट्रोल करना है.
क्यों जरूरी है आईटीएमएस (ITMS)
आईटीएमएस मोटर चालकों को आगे किसी भी तरह की भीड़भाड़ की स्थिति में डायवर्जन के लिए सावधान करेगा. इसके साथ ही वाहन चालकों को डेस्टिनेशन में पहुंचने से पहले खाली रास्तों को लेकर अलर्ट करेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग के साथ एक एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. फिलहाल यह परियोजना अपने शुरुआती चरण में है.
ये भी पढ़ें :