भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को 20 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति और करेगा. दोनों देशों ने इससे संबंधित अग्रीमेंट को पांच साल के लिए बढ़ाया है. अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. नए करार के तहत त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड (TSECL) बांग्लादेश को 192 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति करेगी. पहले वह बांग्लादेश को 160 मेगावॉट की बिजली की आपूर्ति कर रहा थी.
भारत और बांग्लादेश ने 11 जनवरी 2020 को परस्पर सहमति वाली दरों पर बिजली के व्यापार के लिए करार किया था. इस करार की अवधि 16 मार्च, 2021 को पूरी हो गई थी. त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम एस केले और एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) परवीन सक्सेना ने दो दिसंबर को ढाका में इस अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.
16 मार्च 2026 तक लागू रहेगा अग्रीमेंट
बांग्लादेश की ओर से उसके बिजली सचिव और बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड के निदेशक ने नवीकृत करार पर हस्ताक्षर किए. नया करार 17 मार्च, 2021 से लेकर 16 मार्च 2026 तक लागू रहेगा. स्टेकहोल्डर्स के बीच चार बैठकों के बाद अग्रीमेंट के संशोधित नियम और शर्तों को अंतिम रूप दिया गया.