माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को अचानक व्यापक पैमाने पर तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हजारों यूजर्स को सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत होने लगी. हालांकि थोड़ी देर बाद सेवाएं फिर उसी तरह बहाल हो गईं. डाउनडेटेक्टर के अनुसार लगभग 40,000 से ज़्यादा लोगों ने इस बात को लेकर रिपोर्ट किया और ट्विटर पर #googledown ट्रेंड भी करने लगा है.
ट्विटर ने कहा हम सुधार कर रहे
इस दौरान लोगों को वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ट्विटर एक्सेस करने में परेशानी हुई. बाद में, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने इस मुद्दे को स्वीकार करने के लिए अपने आधिकारिक हैंडल का सहारा लिया. ट्विटर ने कहा, "हो सकता है कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए लोड नहीं हो रहा हो. हम आपको जल्द से जल्द आपकी समयसीमा पर वापस लाने के लिए एक सुधार पर काम कर रहे हैं." तकनीकी समस्याओं के कारण कुछ यूजर्स ट्विटर से लॉग आउट हो गए. सोशल नेटवर्क भी ट्वीट और टाइमलाइन लोड करने में विफल हो रहा था. कुछ मामलों में लोगों को फीड लोड करने में समस्या हो रही थी.
पहले भी हुई थी दिक्कत
इससे पहले 17 फरवरी को तकनीकी बग के कारण ट्विटर को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था. इस वजह से ट्विटर की सेवाएं एक घंटे के लिए प्रभावित रही थीं. इस दौरान भी ट्वीटर पर लोगों के ट्वीट किए गए फोटो पोस्ट करने में परेशानी हो रही थी.
अभी भी बनी है दिलचस्पी
यह मामला ऐसे समय में आया है जब ट्विटर और एलन मस्क के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है. 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे से पीछे हटने का फैसला करने के बाद ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. वहीं मस्क की कानूनी टीम ने मुकदमे का विरोध किया है. फिलहाल मस्क की ट्विटर खरीदने की कोशिश पटरी से उतर गई है लेकिन अभी भी वो अपनी तरह से इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: