कोरोना के चलते दो साल से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है. इसलिए सेना में जाने से इच्छुक युवाओं के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने इन युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत सेना में मौका देगी. सरकार ने इस योजना के तहत भर्ती के उम्र सीमा एक साल के लिए बढ़ा दी है. इस साल यानी 2022 के लिए भर्ती की उम्र सीमा अधिकतम 23 साल कर दी गई है.
2022 के लिए 23 साल की गई उम्र-
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए अधिकतम उम्र 21 साल तय की गई है. लेकिन कोरोना काल में दो साल तक कोई भर्ती नहीं होने के कारण सरकार ने मौका दिया है और भर्ती की उम्र 2 साल बढ़ा दी है. इस साल अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की उम्र सीमा साढ़े 17 साल से लेकर 23 साल हो गई है. इस आयु सीमा में आने वाले युवा अग्निवीर बनने के योग्य होंगे.
2 साल से भर्ती नहीं आने से नाराज थे युवा-
कोरोना के चलते पिछले दो साल से सेना में कोई भर्ती नहीं निकली थी. जिससे सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा निराश होने लगे थे. इस बीच सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई. जिसमें आयु सीमा साढ़े 17 से 21 साल रखी गई. जिसकी युवाओं की निराश और बढ़ गई. सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन होने लगे. कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं. इसके बाद सरकार ने युवाओं की मांग पर ध्यान दिया और अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती में एक साल के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ा दी.
क्या है अग्निपथ योजना-
केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की. इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए तीनों सेना आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में भर्ती होने का मौका मिलेगा. इसे टूर ऑफ ड्यूटी का नाम भी दिया गया है. जिसका मकसद रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाना भी है. उम्मीद है कि इस योजना के कार्यान्वयन से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु में 4-5 वर्ष की कमी आएगी.
ये भी पढ़ें: