scorecardresearch

Delhi Police Singer: तन पर दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म, हाथ में गिटार...आवाज में इतनी मिठास कि अक्षय कुमार भी हुए इनकी गायकी के फैन

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल रजत राठौड़ सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर है. पेशे से तो रजत दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं लेकिन वो एक बहुत ही शानदार सिंगर है.

रजत राठौड़ रजत राठौड़
हाइलाइट्स
  • मां किचन में गाती थी, उनसे ही सीखा

  • अक्षय कुमार ने की तारीफ, कार्तिक आर्यन भी हुए दीवाने

तन पर दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म है और हाथ में गिटार. यह कॉन्बिनेशन बड़ा रेयर होता है. दिल्ली पुलिस के इस कॉन्स्टेबल रजत राठौड़ को आज लगभग हर कोई जानता है. रजत सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर है. पेशे से तो रजत दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं लेकिन वो एक बहुत ही शानदार सिंगर है. रजत की आवाज के दीवाने सिर्फ सोशल मीडिया की जनता ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी हैं. रजत मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं. रजत को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था.

मां किचन में गाती थी, उनसे ही सीखा
रजत बताते हैं कि पिता की मौत बहुत जल्दी हो गई थी. पिता के जाने के बाद उनके कंधों पर घर को संभालने की जिम्मेदारी आ गई थी और इसलिए 19 साल के होते ही रजत ने पिता की नौकरी हासिल कर ली रजत के पिता भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे लेकिन रजत बताते हैं कि बचपन से वो अपनी मां को गाना गाते हुए सुनते आए हैं. उनकी मां को गाने का बहुत शौक था. मां जो नहीं बन पाई वो रजत को बनाना चाहती है. रजत बताते हैं कि अक्सर उनकी मां किचन में 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी गुनगुनाया करती थी'

अफसर के कहने पर यूनिफार्म में गाना गाया और वायरल हो गया
रजत बताते हैं कि वो पुलिस में आने के पहले से ही सोशल मीडिया पर अपने गाने के वीडियो पोस्ट करता थे. लेकिन कोविड के वक्त पुलिस और डॉक्टर के काम को लेकर बहुत सराहना हो रही थी ऐसे में मेरे एक अफसर ने मुझसे कहा कि तुम पुलिस और डॉक्टर को डेडिकेट करते हुए एक गाना गाओ. मैंने यूनिफॉर्म में 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' गया और पोस्ट कर दिया वो वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद से लोग मुझे पहचानने लगे.

अक्षय कुमार ने की तारीफ, कार्तिक आर्यन भी हुए दीवाने
रजत बताते हैं कि उनकी एक वीडियो क्लिप ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. यूनिफॉर्म में गाया उनका गाना 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' को अक्षय कुमार ने रीट्वीट किया. गाने के सिंगर बी प्राक ने रजत को मैसेज किया और उनकी खूब तारीफ की. रजत बताते हैं उसके बाद से ही जिंदगी बदल सी गई. रजत ने कार्तिक आर्यन का एक गाना 'तेरा यार हूं मैं' भी गया इसके बाद कार्तिक आर्यन ने भी रजत की खूब तारीफ की रजत को टाइगर श्रॉफ से भी खूब तारीफें मिलीं है.

ब्रेकअप के बाद आया निखार
रजत की उम्र फिलहाल लगभग 25 साल है रजत बताते हैं कि वो भी कभी एक रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हुआ और ब्रेकअप के बाद उन्होंने अपने गाने में और मेहनत की. वो दिन में ड्यूटी करते थे और रात में प्रैक्टिस करते थे रजत कहते हैं कि जिंदगी को वो एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट था जिसके बाद मैं पूरी तरह से म्यूजिक की तरफ फोकस हो गया जिसके नतीजे बहुत खूबसूरत हैं. जब मेरा गाना अक्षय कुमार ने रीट्वीट किया तो मेरी एक्स ने फोन किया लेकिन मैंने बात नहीं की.

रजत अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं अपने घर की जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहे हैं. रजत कहते हैं उन्हें संगीत से जितना प्यार है उतना ही प्यार अपनी वर्दी से भी है. वो चाहते हैं कि हमेशा इसी तरह यूनिफॉर्म में गाते रहे. हालांकि रजत चाहते हैं कि एक दिन उनका भी एक गाना आए.