scorecardresearch

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किसे ठहराया जिम्मेदार, कहा-MHA ने घटना की जानकारी मांगी

प्रह्लाद पटेल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के दो ही कारण हो सकते हैं. पहला तो यह की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खुद इस घटना की जिम्मेदारी लेकर पद छोड दें या फिर सरकार इस्तीफा दे क्योंकि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हाइलाइट्स
  • केंद्रीय मंत्री बोले-पंजाब सरकार पूरी तरह फेल

  • चन्नी सरकार से इस्तीफा देने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजाब जा रहे थे. तब उनकी सुरक्षा के मामले में एक बहुत बड़ी चूक सामने आई है. ऐसे में सभी जगह पर वार पलटवार का दौर जारी है. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने इसको लेकर बातचीत की.

पंजाब सरकार पूरी तरह फेल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "आज तक के पॉलिटिकल करियर में मैंने इस तरह की घटना कभी नहीं देखी. यह एक अक्षम्य अपराध है, पूरी राज्य सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए." उनका कहना है कि प्रधानमंत्री किसी भी राजनैतिक दल का नहीं होता. ऐसे में यह घटना राज्य सरकार की विफलता का प्रतीक है. पंजाब एक ऐसा राज्य है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है. ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में अगर इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. 

इस्तीफा दे चन्नी सरकार
प्रह्लाद पटेल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के दो ही कारण हो सकते हैं. पहला तो यह की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खुद इस घटना की जिम्मेदारी लेकर पद छोड दें या फिर सरकार इस्तीफा दे क्योंकि ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जब किसी प्रधानमंत्री स्तर के व्यक्ति का रूट चेंज किया जाता है तब सिर्फ सुरक्षा अधिकारियों को ही इस बात की जानकारी होती है, ऐसे में वैकल्पिक रास्ते पर प्रदर्शनकारियों का आ जाना राज्य सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है.

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री का कहना कि मैं जिंदा वापस लौट आया हूं यह किसी सदमे से कम नहीं. यह सुरक्षा से खिलवाड़ है. उदारता को कमजोरी न समझें. फिलहाल  MHA ने पूरी घटना की जानकारी मांगी है, आगे आने वाले समय में सच्चाई सामने आएगी. इस पूरी घटना की जांच होगी फिर ही पूरे मामले में स्पष्टता आएगी.

ये भी पढ़ें: